टाटा- रांची इंटरसिटी और टाटा - लोकमान्य तिलक अंत्योदय के चलने में संशय
वही फिलहाल टाटा -रांची इंटरसिटी और टाटा- लोकमान्य अंत्योदय एक्सप्रेस के चलने को लेकर रेलवे की नई समय सारिणी में कोई जानकारी नही दी गई है। बताया जाता है कि टाटा -रांची इंटरसिटी के रैक को टाटा-विलासपूर एक्सप्रेस में उपयोग किया जा रहा है। वही पुरुलिया -झाडग्राम दृपुरुलिया एक्सप्रेस , पुरलिया-खड़गपुर एक्सप्रेस के बारें में चलने के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। (ads1)
गाङी संख्या 18011-18012 हावङा -चक्रधरपुर-हावङा एक्सप्रेस ,गाङी संख्या 18113- 1814 टाटानगर -विलासपूर-टाटानगर एक्सप्रेस, गाङी संख्या 18601- 18602 टाटा -हटिया -टाटा एक्सप्रेस, गाङी संख्या 18109- 18110 , टाटा-इतवारी -टाटानगर एक्सप्रेस, गाङी संख्या 18019-18020 झारग्राम-घनबाद -झाङग्राम एक्सप्रेस, गाङी संख्या 18033-18034 हावङा -घाटशिला-हावङा एक्सप्रेस
जबकि टाटा - कटिहार एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। अब यह ट्रेन बरौनी नही जाती है। इस कारण बरौनी से आगे आने - जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वही प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 18101- 18102 टाटा -जम्मूतवी -टाटा एक्सप्रेस के फेरो में कटौती कर दी गई है। यह ट्रेन भी प्रतिदिन की जगह सप्ताह में तीन दिन चल रही हैं।