PATNA/ MUZAFFARPUR/ BHAGALPUR/ DARBHANGA/ GAYA: छठ की छुट्टी के बाद वापस लौटने में लोगों को फजीहत हो रही है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। जिन्हें आरक्षित टिकट मिला भी तो उन्हें सीट नहीं मिल रही है। भीड़ के चलते किसी तरह अपनी सीट पर बैठ पा रहे हैं। कई की तो ट्रेन छूट जा रही है। सामान्य श्रेणी के डिब्बों में भीड़ इतनी कि घुस भी नहीं पाएंगे। शौचालय में बैठकर सफर करने को यात्री मजबूर हैं। यहां तक कि एसी डिब्बे में भी यात्रियों को पसीने छूट रहे हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया सहित राज्य के सभी स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों का यही हाल है। स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़ने को यात्रियों के बीच घमासान मचा है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार अभी दस दिनों तक ट्रेनों में लंबी वेटिंग
पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर गुवाहाटी जाने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर रुकी। ट्रेन के रुकते ही उसमें चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। स्लीपर श्रेणी की बोगियां भी यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। ऐसे में कुछ ही यात्री चढ़ पाए।
महिलाओं और बच्चों के साथ वाले यात्री तो चढ़ने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाए। सभी बोगियों के गेट तक यात्री बैठे हुए थे। सामान भरा हुआ था। यहां तक कि शौचालय के अंदर भी कुछ लोग प्लास्टिक शीट बिछाकर बैठे हुए दिखे। कटिहार जाने वाले राकेश का कहना था कि आरक्षित टिकट मिला नहीं। तो फिर जनरल टिकट लेकर ही चढ़ गए। इनका टिकट नं यूएफएल 96826891 है। कहा कि खड़े होने की भी जगह नहीं है तो शौचालय में ही बैठ गए। उनके साथ तीन यात्री और बैठे हुए थे। बोगी चढ़ने के रास्ते में करीब दस लोग खड़े दिखे। यही हाल ट्रेन की ज्यादातर बोगियों में दिखा।
सभी ट्रेनों में मारामारी
सभी ट्रेनों में मारामारी दानापुर निवासी प्रकाश पंडित को टुण्डला जाना है। इनके पास दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के स्लीपर का वेटिंग टिकट था।
आरक्षित टिकट लेनेवाले ठगे महसूस कर रहे
आरक्षित श्रेणी की बोगियों में भी जनरल टिकट लेकर यात्री घुस गए थे। ऐसे में आरक्षित टिकट लेने वाले ठगे हुए महसूस कर रहे थे। छपरा निवासी राजेश के पास दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी का आरक्षित टिकट था। पटना जंक्शन पर जब वे अपनी सीट पर पहुंचे तो वहां पहले से ही पांच लोग बैठे हुए थे। किसी तरह वे वहां बैठ पाए। यही हाल ट्रेन की ज्यादातर सीटों पर दिखा।
ट्रेनों में लंबी वेटिंग, स्पेशल भी नाकाफी
कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार होकर गुजरने वाली ट्रेनों में इन दिनों में लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे द्वारा चलायी जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनें भी इस वेटिंग को कम नहीं कर पा रही हैं। सहरसा से लंबी दूरी की रोज जाने वाली दो ट्रेनें वैशाली और हाटे बाजार एक्सप्रेस है। नई दिल्ली और सियालदह जाने वाली इन दोनों ट्रेन के स्लीपर और एसी कोच में वेंटिंग टिकट मिल रहा है। जनहित और राज्यरानी एक्सप्रेस में भी अभी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। राजधानी में 50 से अधिक वेटिंग है। ससीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार ने बताया कि दूसरे राज्य जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने के कारण 15 नवंबर तक टिकट बुकिंग बंद है।