दरभंगा फारबिसगंज आमान परिवर्तन कार्य ठप, होगा आंदोलन

Star Mithila News
0

आमान परिवर्तन कार्य हो रहा लेट, होगा आंदोलन

फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य में लेटलतीफी होने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। नागरिक संघर्ष समिति के संयोजक शाहजहां शाद व सचिव रमेश सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर फारबिसगंज-सहरसा आमान परिवर्तन में देरी होने का जिम्मेदार अररिया व सुपौल के सांसद को बताया है।

फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड का मामला अब पकड़ने लगा तूल

नागरिक संघर्ष समिति ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि फारबिसगंज-सहरसा बड़ी रेल लाइन कोशी-सीमांचल की जनता के लिए लाइफ लाइन है। नागरिक संघर्ष समिति द्वारा कई सालों से धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने का काम किया। साल 2018 में फारबिसगंज से नरपतगंज तक इस योजना में देरी के खिलाफ पदयात्रा भी की गई थी, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। नागरिक संघर्ष समिति ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के बाद फारबिसगंज-सहरसा आमान परिवर्तन के लिए आरपार की लड़ाई समिति लड़ेगी। वहीं समिति के प्रवक्ता पवन मिश्रा ने कहा कि अब जनप्रतिनिधियों से जनता जनार्दन का विश्वास ़खत्म हो रहा है। चौदह साल बनवास काटने के बाद भी रेल परिचालन शुरू ना होना सरकार और और अधिकारियों की मानसिकता को दर्शाता है। कहा की दिसंबर के आखरी सप्ताह में समिति के द्वारा इस रेल खंड के आमान परिवर्तन व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top