फारबिसगंज: सहरसा फारबिसगंज रेलखंड पर आमान परिवर्तन का कार्य काफी जोरो से चल रहा है। जिसमें खास करके फारबिसगंज जं0 पर निर्माण का कार्य काफी गति में देखी जा रही है। 13 नवंबर (रविवार) को रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त मेंम्बर श्री ब्रजेश कुमार फारबिसगंज नई रेल लाईन का निरिक्षण किये। जिसमें वो पत्रकारों से बिना बातचित किए वापस अपने स्पेशल भान से सरायगढ़ के रास्ते दरभंगा लौट गये।
22 नवंबर को हुआ था जी0 एम0 का निरीक्षण
उसके तुरंत बाद फिर 22 नवंबर (मंगलवार) को एन0 एफ0 रेलवे के जी0 एम0 का निरीक्षण का समय तय हुआ। जो तीन रेलखंडो का निरीक्षण किये। जिसमें लोगों की काफी आशाएं थी कि सहरसा से फारबिसगंज चल रहे आमान परिवर्तन के कार्य पर उनका कोई टिप्पणी या प्रतिक्रिया जरूर आएगा लेकिन निरीक्षण के दिन वो भी बिना सहरसा फारबिसगंज रेलखंड का निरीक्षण किए ही जोगबनी चले गए।
1934 से पहले प्रतापगंज तक दरभंगा से सीधी चलती थी ट्रेन
1934 के विनाशकारी भूकंप से पहले दरभंगा, झंझारपुर, निर्मली, भपटियाही, होकर सीधी ट्रेन सेवा जारी थी। लेकिन उस विनाशकारी भूकंप के बाद सिर्फ निर्मली तक ये क्षेत्र सिमट कर रह गया और उसके बाद सहरसा से ट्रेनों की परिचालन प्रतापगंज तक होने लगी। लेकिन कुसहा त्रासदी 2008 के बाद वो रेलखंड भी ध्वस्त हो गया। और मिथिला कई टुकड़ों में विभक्त हो गया।
Watch Here:- क्या इस वर्ष चलेगी सहरसा से फारबिसगंज तक ट्रेन #Saharsa
2023 के प्रथम सप्ताह में ट्रेन चलने की उम्मीद
एक बार फिर 2023 जनवरी में दरभंगा से फारबिसगंज वाया सरायगढ़ (भपटियाही) और सहरसा से फारबिसगंज वाया सरायगढ़ (भपटियाही) ट्रेन चलने की उम्मीद है। ललितग्राम तक वर्तमान में ट्रेन की परिचालन हो रही है। ललितग्राम से नरपतगंज तक सी0 आर0 एस0 हो चुका है। नरपतगंज से फारबिसगंज तक ट्रैक पैकिंग की जा रही है। दोनों जोनों के जी0 एम0 लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में है। एन0 एफ0 रेलवे के अन्तर्गत बचे हुए कार्य को पूरा किया जा रहा है। ई0 सी0 आर0 के अन्तर्गत लगभग सभी कार्य पूर्ण है। काम पूर्ण होते ही एक बार फिर दोनों जोनों के तरफ से सी0 आर0 एस0 के निरीक्षण की तिथि अलग- अलग तय होगी और सी0 आर0 एस0 के बाद जनवरी माह में इस रेलखंड पर ट्रेन की परिचालन संभब है।
सी0 आर0 एस0 के बाद भी नहीं चली रेल
ललितग्राम से नरपतगंज के बीच सी0 आर0 एस0 पूर्ण होने के बाद स्टार मिथिला से बात करते हुए डी0 आर0 एम0 समस्तीपुर का कहना था कि एक माह में ही ललितग्राम से नरपतगंज तक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा लेकिन सी0 आर0 एस0 होने के 5 माह बीतने के बाद भी ट्रेन का परिचालन नहीं शुरू हो सका । सी0 पी0 आर0 ओ0 विरेन्द्र कुमार का कहना है कि अब ललितग्राम से फारबिसगंज तक सीधी ट्रेन सेवा एक साथ शुरू होगी।