मधुबनी। मधुबनी रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन भवन की मरम्मत के साथ रंग-रोगन किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग को भी संवारा जाएगा। रेलवे की ओर से पहले भी मधुबनी रेलवे स्टेशन को सुंदरता का खिताब मिल चुका है। इस बीच रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर एक पर दीवार, भवन, पेड़ के नीचे बेंच आदि के टूट चुके प्लास्टर को फिर से मरम्मत शुरू कर दी है। ताकि स्टेशन परिसर दूर से ही खूबसूरत दिखे।
मधुबनी रेलवे स्टेशन से हरदिन करीब पांच हजार यात्री सफर करते हैं। रेलवे यहां लगातार यात्री सुविधा में विस्तार कर रही है। पिछले दिनों कोच इंडिकेटर बोर्ड चालू किया गया। लिफ्ट का काम भी अंतिम चरण में है। अब पूरे परिसर में टूट फुट चुके प्लास्टर की मरम्मत की जा रही है। उसके बाद पूरे स्टेशन का रंग रोगन होगा। फिर स्टेशन परिसर में बने मिथिला पेंटिंग को भी संवारा जाएगा। करीब पांच साल पूर्व तत्कालीन डीआरएम आर के जैन ने रेलवे स्टेशन को मिथिला पेंटिंग से रंग दिया था। इसका रंग खराब हो रहा है। उसपर फिर से रंग चढ़ाया जाएगा। ताकि मिथिला पेंटिंग खूबसूरत दिखे और लोग वहां पर सेल्फी ले सके।
नये साल में पूरी तरह नये लुक में दिखेगा स्टेशन
स्टेशन पर कई काम चल रहे हैं। लिफ्ट भी इसी माह के अंत तक चालू होने की संभावना है। प्लास्टर के साथ रंग रोगन व मिथिला पेंटिंग पर कलर चढ़ाये जाने के बाद नये साल में मधुबनी स्टेशन पूरी तरह नया लुक में दिखेगा। इससे स्वच्छता व सुंदरता में मधुबनी को फिर से पुरस्कार मिल सकता है। स्टेशन परिसर की सफाई निजी एजेंसी को दी गई है। जिसकी मानिटरिंग रेल कर्मी हरदिन करते हैं।
पेड़-पौधों की होगी छंटनी, लगेंगे रंग बिरंगे फूल
रेलवे परिसर में पेड़ पौधा की छटनी भी की जाएगी। ताकि वह खूबसूरत दिखे। प्लेटफार्म नंबर एक एवं दो पर लगाये गये पौधों के बढ़े हुए टहनी को काटकर उसे खूबसूरत बनाया जाएगा। पानी टंकी के समीप रेलवे के पार्क को भी साफ किया जाएगा। वहां से जंगली पेड़ पौधे को काटकर हटाया जाएगा। रंग बिरंगे फूल के पौधे लगाये जायेंगे।