सुशांत सिंह राजपूत की मौत को फैन्स अभी भी नहीं भूले हैं। ट्विटर पर आए दिन उन्हें याद करते हुए फैन्स ट्रेंड चलाते हैं। करीब ढाई साल पहले सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उसके बाद से वह फ्लैट खाली है और अभी तक वहां कोई किराएदार नहीं मिला है। रियल स्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर जानकारी दी कि फ्लैट किराए के लिए उपलब्ध है। सी- फेसिंग इस फ्लैट का किराया 5 लाख रुपये प्रति महीना है।
अभी तक नहीं मिला किराएदार
उस फ्लैट के मालिक एनआरआई हैं और अब वो इसे किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को नहीं देना चाहते। रफीक मर्चेंट ने बताया कि फ्लैट के मालिक चाहते हैं कि किराएदार कॉर्पोरेट व्यक्ति हो लेकिन अभी तक कोई मिला नहीं है। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए रफीक कहते हैं, 'लोग इस फ्लैट में जाने से डर रहे हैं। जब किसी को पता चलेगा है कि यह वही अपार्टमेंट है जहां उनकी मौत हुई थी तो वो फ्लैट देखने नहीं जाएंगे। आजकल लोग कम से कम फ्लैट को देखने पहुंच रहे हैं क्योंकि उनकी मौत की खबर पुरानी हो गई है। इसके बावजूद डील फाइनल नहीं हो रही है।"
सेलेब्स को देने से किया मना
"मालिक भी अड़ा हुआ है और किराया कम नहीं चाहता। अगर वह ऐसा करता तो यह जल्दी बिक जाएगा। वह इसे बाजार मूल्य पर दे रहा है इसलिए किराएदार उसी इलाके में दूसरे फ्लैट लेना पसंद करते हैं कि क्योंकि उससे विवाद नहीं जुड़ा होगा। पार्टियों को पहले से बताया जाता है कि यहीं सुशांत रहते थे। कुछ लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ता और वह जाना चाहते हैं लेकिन उनके दोस्त और परिवार के सदस्य उस डील को करने से मना कर देते हैं। अब मालिक किसी सेलिब्रिटीज को फ्लैट किराए पर नहीं देना चाहता चाहे वो कोई भी हो या कितना भी बड़ा हो।
सुशांत केस में मुंबई पुलिस से शूरू हुई जांच अभी तक सीबीआई के हाथ में है लेकिन सुशांत सिंह की मौत के पीछे क्या वजह थी इसका खुलासा नहीं हो सका है। आपको बताते हैं कि सुशांत सिंह के निधन के बाद-