मधुबनी। करीब चार साल बाद भी उधना एवं करीब दो साल बाद भी हमसफर एक्सप्रेस का जिला मुख्यालय में स्टॉपेज़ नहीं हुआ है। इससे मधुबनी के यात्रियों व व्यापारियों को परेशानी होती है। उन्हें दरभंगा या फिर जयनगर स्टेशन जाकर ट्रेन में चढ़ना व उतरना पड़ता है। इससे ठंड में अधिक परेशानी होती है।
जयनगर अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस का मधुबनी में ठहराव नहीं
04651 एवं 04652 जयनगर अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस का मधुबनी में ठहराव नहीं है। उसी प्रकार 05563 एवं 05564 जयनगर उधना (सूरत) एक्सप्रेस का भी मधुबनी में ठहराव नहीं है। इससे जिला मुख्यालय सहित सदर अनुमंडल के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जयनगर- अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस जयनगर से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को सुबह 4.30 बजे खुलती है। वहीं जयनगर -उदना एक्सप्रेस जयनगर से रात करीब 11.50 बजे खुलती है। रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य विष्णुदेव भंडारी ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर कई बार दोनों ट्रेनों का ठहराव जिला मुख्यालय मधुबनी में करने का आग्रह कर चुके हैं। लेकिन फिर भी स्टॉपेज नहीं किया गया है। इससे परेशानी बढ़ी जा रही है।
दरभंगा या जयनगर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती
जयनगर- अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस एवं जयनगर -उधना एक्सप्रेस पकड़ने के लिए जिला मुख्यालय एवं सदर अनुमंडल के यात्रियों को करीब 30 किमी. दूर जयनगर एवं करीब 40 किमी. दूर दरभंगा जाना पड़ता है। शहर के व्यापारी विजय साह, कैलाश कुमार, संतोष कुमार, मंटू झा ने बताया कि मधुबनी में इस दोनों ट्रेनों का ठहराव नहीं रहने से दरभंगा या जयनगर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है।
जिससे जहां अधिक समय लगता है वहीं खर्चा भी अधिक होती है।