सहरसा से खुलने वाली 12553/12554 जो नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा है और साथ ही साथ दानापुर सहरसा के बीच जो ट्रेन 13205/13206 चलती है उसका मार्ग बदलने को लेकर के संसद में सांसद रामप्रीत मंडल ने एक मांग रखी है जो इसका मार्ग बदलकर अब वाया सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, दरभंगा के रास्ते किया जाए जिससे कटिहार बरौनी रेल खंड पर दबाव कम होगा और मिथिला के लोगों का सपना साकार होगा।
सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस वाया झंझारपुर जल्द चलने की उम्मीद, सांसद ने उठाया मांग
Star Mithila News