फारबिसगंज :- कटिहार - जोगबनी रेलखंड में विद्युतीकरण का काम पूर्ण हो चुका है और पीसीईई के निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिलने के बाद अब इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाले ट्रेनों का परिचालन भी एक मार्च से शुरू हो रहा है। एक मार्च से लंबी दूरी की नई दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस और कोलकाता जाने वाली चितपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन ही शुरू होगा।
इस आशय को लेकर नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे मालीगांव के डीसीओएम टी के भौमिक ने पत्र जारी कर कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों को सूचना दे दी है।जारी पत्र में स्पष्ट रूप से एक मार्च को खुलने वाली प्रतिदिन चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी तक जाने वाली 12488 सीमांचल एक्सप्रेस को कटिहार से जोगबनी तक जाने के लिए इलेक्ट्रिक इंजन व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है।
विनोद सरावगी ने घोषणा का किया स्वागत
कटिहार डिवीजन रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमिटी के सदस्य विनोद सरावगी ने सीमांचल एक्सप्रेस एवं कोलकाता एक्सप्रेस में डीजल लोकोमोटिव की जगह इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से ट्रेनों के परिचालन किए जाने की घोषणा का स्वागत किया है इससे कटिहार में इंजन बदलने की प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी आएगी फल स्वरूप यात्रा समय में भी कम होगी। सबसे बड़ी बात इस रेलखंड पर 7 -8 डिब्बों की चलने वाली डीएमयू ट्रेन से भी रेल उपभोक्ताओं को मुक्ति मिलेगी जिसका स्थान 12से 14 वाली ईमयू रेक लेगी।
जोगबनी से कटिहार तक की यात्रा में लगने वाले वर्तमान समय में भी कम से कम आधा घंटा की कमी आएगी।