ARARIA: अररिया गलगलिया रेलवे लाइन भारतीय राज्य बिहार में एक प्रस्तावित रेलवे लाइन है। लाइन से उत्तरी बिहार के एक शहर अररिया को गलगलिया से जोड़ने की उम्मीद है, जो पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में स्थित है।यह कब तक पूरा होगा, इसकी कोई आधिकारिक समय सीमा नहीं है। हालांकि, यह निकट भविष्य में भारत सरकार की रेलवे परियोजनाओं की सूची में शामिल है। अररिया - गलगलिया के बीच 2132 करोड़ की लागत से 110 किलोमीटर बिछाई जा रही रेल लाइन
कुछ जगहों को छोड़ बाकी जगहों पर भू-अर्जन की समस्या खत्म
अररिया- गलगलिया रेललाइन कार्य में कुछ जगहों को छोड़ बाकी जगहों पर भू-अर्जन की समस्या खत्म हो गई है। रेलवे ने अररिया गलगलिया रेललाइन पर पटरी बिछाने का कार्य पूर्ण होने का का डेडलाइन जारी कर दिया है। यह कार्य 2024 तक पूरा किया जाना है। पीएमओ के द्वारा इस कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। जहां-जहां भूअर्जन का कार्य पूर्ण है वहां तेजी से कार्य जारी है। अररिया गलगलिया के बीच 110 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जाएगी। इसकी लागत 2132 करोड़ है। इसके लिए 1004.93 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।
ठाकुरगंज एवं टेढागाछ में भूअर्जन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। दिघलबैंक प्रखंड के सताल बस्ती, पदमपुर एवं कच्चूनाला में कुछ विवाद है। जिसे किया जा रहा सुलझाने का प्रयास प्रशासन द्वारा | है। यह रेल लाइन ठाकुरगंज प्रखंड के 16 मौजा, टेढ़ागाछ प्रखंड के नौ मोजा एव दिघलबैंक प्रखंड के मौजा 22 होकर गुजरेगी। ठाकुरगंज प्रखंड में 354 एकड़, टेढ़ागाछ प्रखंड में 164.93 एकड़ एवं दिघलबैंक प्रखंड में 486 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना टेढागाछ व ठाकुरगंज प्रखंड लगभग शत प्रतिशत भूमि अधिग्रहण कर भूअर्जन विभाग ने रेलवे को जमीन सौंप दिया है। सिर्फ दिघलबैंक प्रखंड में लगभग 26 एकड़ जमीन पर पेंच फंसा हुआ है। समस्या के समाधान के लिए रेल प्रशासन के साथ जिला प्रशासन प्रयासरत है। जिला भूअर्जन पदाधिकारी सन्दीप कुमार ने कहा कि जल्द समाधान कर भूमि रेलवे को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
पटरी बिछाने के लिए तैयार हो रहा जमीन।
रेलवे अधिकारी सुमन कुमार के अनुसार सुपौल से अररिया तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य तेजी से जारी है। इसके तैयार होते ही नार्थ ईस्ट से देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचने के लिए लोगों को एक वैकल्पिक रेलमार्ग की सुविधा मिलेगी। अभी एक मात्र वाया किशनगंज होकर ही रेलमार्ग है।
दिघलबैंक में 26 एकड़ जमीन का फंसा पेंच, समाधान के लिए रेल प्रशासन के साथ जिला प्रशासन प्रयासरत
कुल 14 स्टेशन व एक हाल्ट का होगा निर्माण
अररिया ठाकुरगंज के बीच 14 रेलवे स्टेशन व एक हाल्ट का निर्माण होगा। जिसमें ठाकुरगंज, भोगडावर, कादोगांव, पौवाखाली, तुलसिया, बीबीगंज, टेढागाछ, कलियागंज, बरदाहा, लक्ष्मीपुर, रहमतपुर एवं एक हाल्ट का निर्माण होगा। रहमतपुर से एक बायलेन अररिया जंक्शन और एक बाय लाइन अररिया कोर्ट स्टेशन जाएगी। इसके साथ साथ अररिया गलगलिया के बीच छोटे बड़े 274 पुल का निर्माण होगा। कही भी अंडर पास वे नहीं है।
जल्द सुलझेगी जमीन की समस्या: संदीप
जिला भूअर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि दिघलबैंक प्रखंड में छोटा-छोटा मामला है। जिसे जल्द समाधान करने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि सताल बस्ती में जमीन किस का मामला प्राधिकार में भेज दिया गया है। पदमपुर में कब्रिस्तान की जमीन अधिग्रहण में आया है। जिसका भुगतान भी किया जा चुका है। स्थानीय लोग यहां पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कच्चुनाला में 26 एकड़ जमीन का आरएस खाता से ही लोगों ने अधियाचना डाल दिया था। जबकि इस जमीन का चकबन्दी हो चुका है। इसे कमिश्नर के यहाँ डीनोटिफिकेशन के लिए भेजा गया है। डीनोटिफिकेशन के बाद पुनः नोटिफिकेशन होगा और कोई खास समस्या नहीं है।