रविवार की सुबह पटना जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री अपने परिजनों के सामने बेहाल हो गए. जंक्शन के प्लेटफॉर्मों पर लगे दर्जनों टीवी स्क्रीनों पर अचानक विज्ञापनों की जगह अश्लील फिल्मों का प्रसारण शुरू हो गया। यात्रियों से भरे प्लेटफॉर्म पर इस घटना के बाद जहां यात्रियों में आक्रोश है, वहीं रेल कर्मियों में भी दहशत का माहौल है. यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी। करीब तीन मिनट तक दर्जनों स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलता रहा।
आरपीएफ ने तुरंत संबंधित एजेंसी को फोन कर अश्लील फिल्म चलाने की जानकारी दी और उसे रोक दिया. उधर, घटना की जानकारी होने पर एजेंसी के कर्मचारी मौके से फरार हो गये। इस बीच रेलवे के वाणिज्य विभाग ने संबंधित एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशंस के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उधर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एजेंसी संचालक पर जुर्माना लगाने, काली सूची में डालने व ठेका समाप्त करने का आदेश दिया है. कुछ अधिकारी कह रहे हैं कि सुबह नौ बजकर 56 मिनट से 9 बजकर 59 मिनट तक केवल प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर ही अश्लील फिल्में दिखाई जाएंगी। जबकि, यात्रियों ने आरपीएफ व अन्य जगहों पर भी कई प्लेटफॉर्म पर प्रसारण की सूचना दी है।