SAMASTIPUR: शाहपुर पटोरी: पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत टारा के एक बगीचे में रविवार सुबह 10वीं के छात्र अमन (16) का शव पेड़ से लटका मिला है। अमन उसी गांव के स्व. अनिल राय का पुत्र था। वर्तमान में अमन सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दे रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, डीएसपी ओमप्रकाश अरुण का कहना है कि अब तक के अनुसंधान में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष जयकांत साव, दारोगा मनोज कुमार आदि ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। एफएसएल व डीआईयू की टीम ने भी जांच के बाद मौके से साक्ष्य संग्रह किया। पुलिस को घटनास्थल से मृतक का मोबाइल, शराब की खाली बोतलें, जली हुई सिगरेट, मिक्सचर के खाली पैकेट, प्लास्टिक की ग्लास में रखे कोल्ड ड्रिंक्स व एक अल्मूमिनियम फॉइल में खाकर छोड़ी गई पनीर चिली मिली हैं। उसी स्थान पर पनीर चिली खरीद की रसीद भी मिली है। रसीद के आधार पर पुलिस ने होटल की पहचान कर उसके सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पनीर चिली ले जा रहे अमन के एक साथी विक्रम कुमार को हसनपुर सूरत टारा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। बाद में विक्रम के बयान पर हवासपुर गांव से भी उसका एक साथी पकड़ा गया।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने बताया है कि शनिवार रात लगभग दो बजे तक तीनों ने घटनास्थल पर शराब पी। नशे में ही अमन ने समीप के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर अपना वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इंस्टाग्राम पर ही उसने लिखा कि सॉरी माई फ्रेंड। टू डे इज माई लास्ट डे। दूसरे मैसेज में उसने लिखा - यू कैन डू इट। जो कोई नहीं कर सकता वो तुम कर सकते हो। इंस्टाग्राम पर सभी पोस्ट डालने के बाद अमन ने अपने बोलेरो पिकअप वैन से रस्सी निकाली और फांसी लगा ली। अमन ने अपने साथियों से कहा कि वह अपने चाचा के कारण वह तनाव में रहता है। डीएसपी ने बताया कि एफएसएल ने भी इसे आत्महत्या बताया है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच हो रही है।
पिता की मौत के बाद से ही शराब व बुरी संगति में पड़ गया था अमन
पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत टारा के बगीचे में पेड़ से लटकी हुई जिस छात्र अमन की लाश मिली, उस अमन के सिर से दो वर्ष पूर्व ही सदा के लिए पिता का साया उठ चुका था। लगभग दो वर्ष पूर्व लंबी बीमारी के बाद अमन के पिता स्व अनिल राय का निधन हो गया था। अनिल की मौत के बाद परिवार में उसकी विधवा पत्नी बबीता देवी, बूढ़ी मां राजकुमारी देवी, पुत्र अमन एवं आशुतोष तथा एक पुत्री स्मिता घर में रह रही थी। परिवार के पास एक बोलेरो पिकअप वैन उपलब्ध है, जिसकी आय से घर के सभी सदस्यों का परवरिश हो रहा है। वर्तमान में अमन सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा दे रहा था।
अमन की मौत से दफन हुईं बबीता की उम्मीदें
पटोरी के हसनपुर सूरत टारा निवासी स्व अनिल राय के पुत्र अमन की मौत के बाद आसपास के क्षेत्र में मातम पसर गया है। रविवार की सुबह से घटनास्थल एवं समीप में अवस्थित उसके घर पर आने-जाने वाले लोगों का ताता लगा हुआ है। घटनास्थल पर ही उसकी मां बबीता देवी, बूढ़ी दादी राजकुमारी देवी, भाई आशुतोष एवं छोटी बहन स्मिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद लगातार उसके रिश्तेदार के पहुंचने का सिलसिला जारी था। सुबह से शाम तक अमन के परिवार व रिश्तेदार के अलावा आसपास की महिलाएं घटनास्थल पर ही शव के साथ विलाप कर रही थीं। घटना के बाद आसपास के किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले और बिना खाए- पिए ही समाज के लोग घटनास्थल पर मौजूद रहे। दो वर्ष पूर्व जब अनिल राय की मौत हुई थी, तो पत्नी बबीता को उम्मीद थी उसका बड़ा पुत्र आशुतोष पढ़-लिखकर परिवार के दुख दर्द को कम करेगा परंतु इससे पूर्व ही उसकी जान चली गई।
वैसे, ग्रामीणों के अनुसार वह काफी व्यवहार कुशल था और आसपास के लोगों की उसके प्रति हमदर्दी थी। इस घटना के बाद उसकी मां, दादी एवं छोटे भाई-बहन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहां मौजूद लोग परिवार के लोगों को ढ़ाढस बंधा रहे थे, परंतु परिवार के सदस्यों के आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे।
एफएसएल की टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
रविवार की सुबह हसनपुर सूरत टारा में मिली छात्र अमन की लाश के मामले को सुलझाने के लिए एफएसएल तथा डीआईयू साइबर टीम ने घटनास्थल आकर पड़ताल की। इस दौरान एफएसएल टीम के साथ आई डॉग स्क्वायड टीम ने इस घटना में संलिप्त लोगों की तलाश का प्रयास किया परंतु उसमें सफलता नहीं मिली। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से शराब व कोल्ड ड्रिंक्स की खाली बोतलें, कई जली हुई सिगरेट, खाकर छोड़ी गई पनीर चिल्ली, मिक्सचर के खाली पैकेट, प्लास्टिक के ग्लास में पड़े कोल्ड ड्रिंक्स, घटनास्थल पर मौजूद मोटी रस्सी, मृतक के शरीर एवं आस-पास उपलब्ध चिन्हों को साक्ष्य के रूप में संग्रहित किया। इसके अलावा जिला मुख्यालय से आई डीआईयू टीम ने मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल लिया।
उसके लोकेशन, मृतक के मोबाइल से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए मैसेज और वीडियो को खंगाला। डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने बताया कि इस मामले की वैज्ञानिक पद्धति से जांच की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा तथा संलिप्त अपराधी शीघ्र पुलिस के हिरासत में ले लिए जाएंगे।