DARBHANGA: दरभंगा से अजमेर स्पेशल ट्रेन कल से सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी, पढ़े पूरी खबर

Star Mithila News
0
DARBHANGA: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा 11 जोड़ी विशेष ट्रेनें पूर्व से विभिन्न राज्यों और प्रमुख शहरों के लिए चल रही हैं। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.



बताया गया कि एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा समर स्पेशल दरभंगा और अजमेर के बीच सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के बीच चलाई जाएगी. विशेष दरभंगा से 19 अप्रैल से 31 मई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा अजमेर से 20 अप्रैल से जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को संचालित की जायेगी।

कौन सी ट्रेनें हैं


ट्रेन संख्या 05537 दरभंगा-अजमेर समर स्पेशल बुधवार को दरभंगा से 13.15 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी के लिए 14.20 बजे, बैरगनिया के लिए 14.51 बजे, रक्सौल के लिए 15.50 बजे और नरकटियागंज के लिए 18.00 बजे रुकेगी.



वापसी में ट्रेन संख्या 05538 अजमेर-दरभंगा समर स्पेशल अजमेर से गुरुवार को 23.25 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.55 बजे नरकटियागंज, 02.45 बजे रक्सौल, 03.37 बजे बैरगनिया और 04.25 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.

कहां से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन?


यह स्पेशल दरभंगा और अजमेर के बीच सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, बांदीकुई, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी. इस विशेष ट्रेन में वातानुकूलित वर्ग II का 01 डिब्बा, वातानुकूलित वर्ग III के 02 डिब्बे, शयनयान श्रेणी के 13 डिब्बे और सामान्य वर्ग के 04 डिब्बे होंगे.

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top