कोहरे के कारण तीन महीने से बंद दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू करने जा रहा है। अप्रैल से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा यह बांदीकुई से बिहार के लिए सीधी ट्रेन होगी। रेलवे ने पिछले साल 20 जुलाई से दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया था। लेकिन दिसंबर तक ट्रेन चालू हो गई थी। उस समय ट्रेन दरभंगा से बुधवार दोपहर 1:15 बजे रवाना होकर गुरुवार को शाम 6:10 बजे बांदीकुई पहुंचेगी.



यहां दो मिनट रुककर रात 10:05 बजे अजमेर पहुंचेगी। अजमेर से दरभंगा वापसी की यात्रा में ट्रेन गुरुवार को रात 11:25 बजे अजमेर से रवाना हुई और दोपहर 3:15 बजे बांदीकुई जंक्शन पहुंची. यहां दो मिनट रुकने के बाद ट्रेन अछनेरा, मथुरा रूट से शनिवार सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। हालांकि दिसंबर के बाद कोहरे के चलते रेलवे ने ट्रेन का संचालन बंद कर दिया। ट्रेन बंद होने से सबसे अधिक परेशानी दरभंगा से अजमेर ख्वाजा शरीफ आने वाले श्रद्धालुओं को हुई। बिहार के सांसद गोपाल ठाकुर ने हाल ही में रेल मंत्री से लोकसभा में पूछा था कि ट्रेन बंद होने का कारण क्या है और कब शुरू होगी.

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News