सहरसा : पूर्व मध्य रेलवे फिर से सहरसा से बरौनी और नई दिल्ली के बीच क्लोन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है. पहले क्लोन हमसफर रोज सुबह सहरसा से नई दिल्ली के बीच दौड़ता था। लेकिन ट्रेन के मेंटेनेंस के चलते उतनी ही देर हो गई। रेलवे ने पिछले साल 22 जुलाई से सहरसा के बजाय बरौनी और नई दिल्ली के बीच ट्रेन चलाने की शुरुआत की है. इससे कोसी और सीमांचल के लोगों को परेशानी होती है। इससे पहले रोज सुबह यात्रियों को क्लोन हमसफर के बाद वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन मिली। दूसरा वाशिंग पिट सहरसा में बनाया जा रहा है। दूसरा वाशिंग पिट पूरा होने के बाद रेलवे सहरसा से क्लोन चलाने का प्रस्ताव भेजेगा। ताकि इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा हो सके।
मेंटेनेंस के चलते बंद किया था परिचालन:
सहरसा और नई दिल्ली के बीच क्लोन हमसफर नियमित रूप से चल रहा था. इस ट्रेन में यात्रियों को एक पखवाड़े पहले आसानी से टिकट मिल सकता था। लेकिन ट्रेन लेट हो गई क्योंकि वहां केवल एक वाशिंग पिट था।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सहरसा से क्लोन के परिचालन पर विचार किया जाएगा. वाशिंग पिट का काम पूरा हो जाने के बाद ट्रेनों की धुलाई की समस्या नहीं होगी. क्लोन को सहरसा से चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा।