GHOGHARDIHA: परिवहन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक शीला मंडल ने हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर दानापुर-जोगबनी रेलवे लाइन पर घोघरडीह रेलवे स्टेशन पर जोगबनी एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग की है. पत्र में मंत्री एवं विधायक ने कहा है कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस का प्रतिदिन संचालन किया जा रहा है. हालांकि फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के घोघरडीहा रेलवे स्टेशन पर दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस को नहीं रोका गया है. जबकि व्यावसायिक दृष्टि से घोघरडीहा सदैव से ही अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रहा है। इस स्थान पर प्रतिदिन पूरे बिहार से लोग व्यवसाय के उद्देश्य से आते-जाते हैं। ट्रेन घोघरडीहा रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकी है। ऐसे में घोघरडीह रेलवे स्टेशन पर दानापुर जोगबनी एक्सप्रेस के रुकने से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग पूरी होगी.
जोगबनी से आने वाली ट्रेनों को नरपतगंज में भी रुकना चाहिए
जोगबनी-दानापुर और सहरसा-जोगबनी के बीच दो नई ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नाराजगी जताई है. इस संबंध में सांसद ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर लोगों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए फोन पर बात भी की है. सांसद ने साफ तौर पर इन दोनों ट्रेनों को नरपतगंज स्टेशन पर रोकने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नरपतगंज के लोग दशकों से इस ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेन के आवागमन के दौरान नरपतगंज में ठहराव से किसानों, छात्रों, व्यापारियों और व्यवसायियों की बड़ी आबादी को सीधा लाभ होगा।
राघोपुर स्टेशन पर दोनों ट्रेनें का ठहराव नहीं देना परेशानियों का सबब
स्टेशन से 4 किमी की दूरी पर धरहरा गांव में महाभारत काल में स्थापित प्रसिद्ध बाबा भीमशंकर मंदिर है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। राघोपुर सुपौल जिले का प्रमुख व्यावसायिक स्थल भी है। फिर भी दोनों ट्रेनों को स्टेशन पर नहीं रुकने देने से भविष्य में यहां के व्यवसायियों, पर्यटकों और आम लोगों सहित स्थानीय लोगों को काफी असुविधा हो सकती है. लोगों ने रेल मंत्री से गुहार लगाई है। राघोपुर रेलवे स्टेशन के भौगोलिक, आर्थिक, पर्यटन और सामरिक महत्व को देखते हुए जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस और जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस को सुविधा के लिए राघोपुर स्टेशन पर ठहराव को सुनिश्चित करवाया जाए।