देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन व माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के कुशल नेतृत्व में दानापुर-दरभंगा-झंझारपुर- ललितग्राम-जोगबनी-सुपौल- सहरसा के बीच ट्रेन संचालन के निर्णय से मिथिलावासियों की चिरपरिचित मांग पूरी हुई है। 

आज पूर्व रेल मंत्री श्रद्धेय ललित बाबू के अंतिम शब्द “मैं रहूं या न रहूं बिहार बढ़कर रहेगा" मेरे स्मृति पटल पर पुनः गुंजायमान हैं।श्रद्धेय ललित बाबू के सपने साकार होने की दिशा में यह एक और कदम है। रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेन परिचालन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। शीघ्र ही रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन संचालन की तिथि घोषित की जाएगी।


विगत 11 जनवरी 2023 को सरायगढ़ फारबिसगंज रेलखंड पर नरपतगंज से फारबिसगंज तक सी आर एस का निरीक्षण किया गया और इस रेलखंड पर 100 किमी0 प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति मिल गई थी। फिर भी ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हुआ। 



पिछले रविवार को चलाया गया ट्विटर ट्रेंड अभियान


ज्ञात हो उक्त रेलखंड पर ट्रेन शुरू न होने से इस क्षेत्र के युवा वर्ग के लोग उदाश वो आका्रेशित थे। युवाओं के द्वारा रेलवे बोर्ड से काफी पत्राचार के बाद पिछले रविवार को युवाओं के द्वारा एक ट्विटर ट्रेंड का आयोजन किया गया जिसमें झंझारपुर समेत सहरसा, सरायगढ़, राघोपुर, सुपौल, फारबिसगंज, दरभंगा, समस्तीपुर के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और करीब 22000 लेागों का समर्थन मिला जिसमें झंझारपुर से मुख्य रूप से संतोष झा, दिवाकर झा, विकाश ठाकुर, कौशल झा समेत कई युवा भी शामिल थे। 



15  वर्षों के बाद सहरसा से फॉरबिसगंज चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन


आपको जानकर काफी खुशी होगी कि युवाओं के द्वारा किया गया ट्विटर ट्रेंड अभियान रंग लाया जिसके बाद 21 अप्रैल को रेलवे बोर्ड के द्वारा इस रूट पर जोगबनी से पटना के बीच एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन को हरी झंडी मिल गई। सुत्रों के मुताबिक इस ट्रेन का उद्घाटन भी इसी माह में होगा। 


सहरसा जोगबनी के बिच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का समय सारणी 


जोगबनी से सहरसा 

जोगबनीः 04:30 बजे शाम 
फारबिसगंजः 16:55 बजे शाम 
ललितग्रामः 17:35 बजे शाम 
सरायगढ़: 18:55 बजे रात 
सुपौल : 20:15 बजे रात 
सहरसा  : 21:40 बजे रात 


सहरसा से जोगबनी 

सहरसा : 23:55 बजे रात 
सुपौल : 00:45 बजे रात 
सरायगढ़: 01:18 बजे रात
ललितग्रामः 01:55 बजे रात
फारबिसगंजः 03:10 बजे सुबह 
जोगबनीः 04:00 बजे सुबह

जोगबनी पटना के बीच चलने वाली इंटरसीटी एक्सप्रेस का समय सारणी। 


जोगबनी से पटना

जोगबनीः 05ः00 बजे सुबह
फारबिसगंजः 05ः25 सुबह
ललितग्रामः 06ः05 सुबह
सरायगढ़: 07ः05 सुबह
निर्मलीः 07ः28 सुबह
झंझारपुरः 08ः03 सुबह
सकरीः 08ः45 सुबह
दरभंगाः 09ः48 सुबह
समस्तीपुरः 11ः00 सुबह
मुजफ्फरपुरः 12ः30 दोपहर
हाजीपुरः 14ः05 दोपहर
पाटलीपुत्रः 14ः05 दोपहर
दानापुरः 15ः45 शाम

पटना जोगबनी

दानापुरः 06ः10 सुबह
पाटलीपुत्रः 06ः25 सुबह
हाजीपुरः 07ः10 सुबह
मुजफ्फरपुरः 08ः10 सुबह
समस्तीपुरः 09ः30 सुबह
दरभंगाः 10:50 सुबह
सकरीः 11:25 सुबह
झंझारपुरः 12ः03 दोपहर
निर्मलीः 12ः35 दोपहर
सरायगढ़: 13ः00 दोपहर
ललितग्रामः 13ः40 दोपहर
फारबिसगंजः 15ः05 दोपहर
जोगबनीः 15ः45 शाम

इसी माह से चल सकती है ट्रेन


ज्ञात हो रेलवे बोर्ड से जोगबनी पटना इंटरीसीट एक्सप्रेस ट्रेन की मसय सारणी जारी कर दी गई है। लेकिन अभी भी इस ट्रेन का नम्बर जारी नहीं हुआ है। सुत्रों के मुताबिक इस ट्रेन का उद्घाटन पटना से होगा।

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News


रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News