SAMASTIPUR: ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सभीलीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते समर स्पेशल ट्रेन सिखाने का फैसला लिया। यह ट्रेन मंडल के रक्सौल से हावड़ा के बीच चला जाएगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। समर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 11 जून के बीच में रवाना होगी। सीपीआरओ के अनुसार गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 15 अप्रैल से 10 जून तक हावड़ा से 23.00 बजे फ्रैंक फ्रैंक अगले दिन रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा 16 अप्रैल से निकली। 11 जून से रक्सौल 16.55 बजे फ्रैंक अगले दिन 08.50 बजे हावड़ा पहुंचे।


इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन


सीपीआरओ ने बताया कि अप एवं डाउन में यह समर स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंदेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुरपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, अलीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया पर रूकेगी।

इस ट्रेन में वातानुकूलित III श्रेणी के एक कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के एक कोच, शयनयान श्रेणी के आठ कोच और सामान्य श्रेणी के चार कोच को शामिल किया गया है।


रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News