SAHARSA: समस्तीपुर प्रमंडल के सरायगढ़ एवं निर्मली स्टेशनों के पुल संख्या 4 के एलाइनमेंट के कार्य हेतु 4 एवं 11 अप्रैल को प्रात: 8.20 बजे से अपराह्न 4.40 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. सहरसा और लहेरिया सराय तथा लहेरिया सराय और सहरसा के बीच पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक समापन किया गया है. यह जानकारी हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी।
4 अप्रैल को आशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:
लहेरियासराय डेमो स्पेशल का आंशिक समापन सरायगढ़ में होगा (05548)
लहेरियासराय सहरसा डेमो स्पेशल का निर्मली में समापन (05543)
11 अप्रैल को आशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:
लहेरियासराय डेमो स्पेशल का आंशिक समापन सरायगढ़ में होगा (05548)
लहेरियासराय-सहरसा डेमो स्पेशल का निर्मली में समापन (05543)
रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News