DARBHANGA: पश्चिम रेलवे द्वारा समर सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अहमदाबाद से दरभंगा और समस्तीपुर के बीच विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:



ट्रेन संख्या 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा - अहमदाबाद स्पेशल कुल (16 फेरे)


ट्रेन संख्या 09421 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 8 मई 2023 से 26 जून 2023 तक अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार को 16:10 बजे चलकर तीसरे दिन 02:15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09422 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 10 मई 2023 से 28 जून 2023 तक दरभंगा से प्रत्येक बुधवार को प्रातः 06:00 बजे चलकर दूसरे दिन 18:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, यमुना ब्रिज, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, पनियाहवा, नरकटियागंज, रक्सौल एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी थर्ड एसी इकनॉमिक, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09413/09414 अहमदाबाद- समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 16 फेरे)


ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल 09 मई 2023 से 27 जून 2023 तक अहमदाबाद से प्रत्येक मंगलवार को 16:35 बजे चलकर तीसरे दिन प्रातः 4:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल 11 मई 2023 से 29 जून 2023 तक समस्तीपुर से प्रत्येक गुरुवार को प्रातः 08:15 बजे चलकर अगले दिन 22:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन वडोदरा, सूरत, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना एवं बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी थर्ड एसी इकनॉमिक, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News