JHANJHARPUR: सहरसा से लम्बी दूरी की ट्रेनों की मांग झंझारपुर के रास्ते लगातार उठ रही है। इस क्षेत्र में दशकों बाद लोग ट्रेन की सवारी कर रहें है। अगर सहरसा से निर्मली होकर झंझारपुर तक की बात की जाय तो लगभग 88 वर्षों के बाद इस क्षेत्र के लेागों को ट्रेन मिल सकी है। इसी नवनिर्मित रेलख्ंाड पर लेागों के द्वारा एक पटना तो दूसरी देश की राजधानी नई दिल्ली तक के ट्रेनेां की मांग लगातार जारी है। वर्तमान में सहरसा से झंझारपुर तक तीन डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन हो रहा है।
सासंद ने उठाया सहरसा से देहरादून नई ट्रेन की मांग
झंझारपुर लेाक सभा क्षेत्र के माननीय सासंद रामप्रीत मंडल ने सहरसा से एक नई ट्रेन जो सहरसा से खुल कर निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा बाई पास होते हुए देहरादून तक जायेगी इस ट्रेन की मांग रेलवे बोर्ड में उठाये हैं। उनके द्वारा रेलबे बोर्ड को एक पत्र लिखा गया है जिसमें सहरसा से एक नई ट्रेन की मांग की गई है। हालांकी इस ट्रेन के परिचालन अभी संभव नहीं है जिसपर रेलबे बोर्ड का जवाब भी आ चुका है। रेलबे बोर्ड का कहना है वर्तमान में सहरसा में प्लेटफॉर्म की कमी है साथ ही साथ पिट, स्टैबलिंग लाईन की भी कमी है इसलिए सहरसा से कोई भी नई ट्रेन चलाना अभी संबंभ नहीं है।
इससे पहले सहरसा से झंझारपुर के रास्ते बैशाली एक्सप्रेस की उठ चुकी है मांग
बताते चलें कि इससे पहले सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत ने भी सहरसा से सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर के रास्ते नई दिल्ली तक एक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलबे बोर्ड को भेजें थे जिसमें उनका कहना था की जो वर्तमान में बैशाली एक्सप्रेस चल रही है उसका मार्ग बदलकर झंझारपुर के रास्ते किया जाना चाहिए जिससे इस क्षेत्र के लेागों को एक देश की राजधानी तक जाने आने के लिए नई ट्रेन मिल जाएगी। हांलाकी इस ट्रेन के मार्ग परिवर्तन पर रेलबे बोर्ड का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
नई ट्रेन के साथ और भी कई मांग
- जयनगर से राउर केला तक चलने वाली ट्रेन का बांद्रा तक मार्ग विस्तार किया जाए
- अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस एवं अजमेर- पटना एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार जयनगर तक किया जाए
- जयनगर से टाटानगर होते हुए मुंबई सेंट्रल तक नई ट्रेन चलाई जाए।
- जयनगर से देहरादून तक नई ट्रेन चलायी जाए।
- सहरसा से भाया सकरी झंझारपुर होते हुए देहरादून तक नई ट्रेन चलायी जाए
- घोघरडीहा रेलवे स्टेशन एवं झंझारपुर रेलवे स्टेशन के बगल में जल जमाव की समस्या के निवारण
- झंझारपुर के अंतर्गत समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत सकरी-निर्मली रेल खंड पर नेमुआ हाल्ट के समीप समपार रेल फाटक का निर्माण
- झंझारपुर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेट फार्म पर एवं वृद्ध व विकलांग के लिए भी विशेष रेलवे द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया जाए
- सकरी से सहरसा वाली रेलवे स्टेशन व हाल्ट पर लाइट व सार्वजानिक शौचालयों के साथ वृद्ध वविकलांग के लिए भी विशेष रूप से रेलवे द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया जाए।
- जयनगर एवं झंझारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊँचा तिरंगा लगाया जाए
- झंझारपुर रेलवे स्टेशन के विश्वस्तरीय स्टेशन का दर्जा