झंझारपुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन सात दलों का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना खाता नहीं खोलेगी.
उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार की पार्टी का 1995 के चुनाव जैसा होना तय है। वे शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है. पुल टूट रहा है।
लोकसभा चुनाव के सवाल का जवाब
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी से राजग में शामिल होने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला था, जब जागरण ने पूछा था कि ऐसी अटकलें हैं कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा को भंग करने की सिफारिश करने का अधिकार क्या ऐसे बयान देने वाले नेताओं ने पीएम या चुनाव आयोग से बात की है?
मीडिया में बने रहने के लिए कुछ नेता ऐसे कयास लगाते रहते हैं। गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को महासंपर्क अभियान के तहत लखीसराय आने वाले हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2014 से पहले और 2014 के बाद के भारत के विकास की कहानी झंझारपुर में 24 को और अमित शाह 29 को लखीसराय में सुनाएंगे.
जेपी नड्डा 24 को झंझारपुर आएंगे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 24 जून के कार्यक्रम की तैयारी के लिए सम्राट चौधरी दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर हेलीकॉप्टर से ललित कर्पूरी स्टेडियम पहुंचे. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से वे सम्मेलन स्थल देखने ललित नारायण जनता कॉलेज गए। फिर उन्होंने मोहना के एक होटल के सभागार में कोर कमेटी की बैठक को संबोधित किया.
Star Mithila ने पूछा कि सांगठनिक रूप से झंझारपुर को जिला माना जाता है, लेकिन भाजपा सत्ता में रहते हुए भी प्रशासनिक जिला का दर्जा नहीं दे पाई तो उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार बनाओ, हम जिला बनाएंगे। 24 को जेपी नड्डा का सम्मेलन स्थानीय ललित कर्पूरी स्टेडियम में होगा.
पता चला है कि प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मेलन की तैयारी करने का निर्देश दिया है.
मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक नीतीश मिश्रा, झंझारपुर जिला अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार राघव, मधुबनी जिला अध्यक्ष शंकर झा, राकेश मिश्रा, अनुरंजन झा, दीपक झा, उपेंद्र यादव, गौरी शंकर महतो, अनिल कुमार सिंह, सुनील इस अवसर पर कुमार मिश्रा, शिशिर मिश्रा, विजय राउत आदि मौजूद थे।