मधुबनी.नीट के नतीजे इस बार भी मधुबनी जिले के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है. जिले से आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने नीट पास किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से अधिकांश छात्रों ने तैयारी की और अपने-अपने क्षेत्रों में सफल हुए। रिजल्ट आने के बाद छात्रों के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
10वीं के बाद मेडिकल की तैयारी शुरू की
नीट परीक्षा में मधुबनी की कुमारी आस्था ने 720 में से 659 अंक हासिल किए हैं। पूरे भारत में आस्था की रैंक 4926 है। कहा जाता है कि आस्था बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी। इसके लिए उनके पिता ने भी उन्हें प्रेरित किया। आस्था का कहना है कि 10वीं पास करने के बाद उन्होंने मेडिकल की तैयारी शुरू करने का फैसला किया। उनका कहना है कि उनका बायो शुरू से ही स्ट्रॉन्ग था, लेकिन वह फिजिक्स में कमजोर थीं। फिर उन्होंने अपनी फिजिक्स को मजबूत करना शुरू किया। आस्था एमबीबीएस करने के बाद रेडियोलॉजी में पीजी करना चाहती है। यह उनका पहला प्रयास था।
आकाश को ऑल ओवर इंडिया में 6744वीं रैंक मिली है
जिले के रहिका निवासी आकाश झा ने नीट परीक्षा में 720 में से 651 अंक हासिल किए हैं। आकाश प्रसिद्ध मधुबनी लेखक उदय चंद्र झा के पोते और कुंदन कुमार झा और दीपा झा के बेटे हैं। नीट में आकाश को ऑल इंडिया में 6744वीं रैंक मिली है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को देते हैं। आकाश ने कहा कि वह हमेशा से डॉक्टर बनना चाहता था। रिजल्ट आते ही अभिभावक काफी खुश हुए।