HARLAKHI: हरलखी प्रखंड के स्मृति ने NEET में पाती सफलता

Star Mithila News
0
हरलाखी : बौरहर गांव के बौरहर गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंदा देवी की पुत्री स्मृति कुमारी ने नीट की परीक्षा पास कर परिजनों सहित गांव व प्रखंड का नाम रोशन किया है. 




स्मृति ने कहा कि उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव में प्राप्त की। उन्होंने हाई स्कूल उतरा से मैट्रिक की परीक्षा पास की। एमआरएम कॉलेज दरभंगा से इंटरमीडिएट पास किया है। स्मृति ने यह सफलता फिलहाल पटना से बीएएमएस की पढ़ाई के दौरान हासिल की है। स्मृति ने 629 अंक हासिल किए हैं। 

अंकों के आधार पर स्मृति को ऑल इंडिया रैंक 14307 और ओबीसी कैटेगरी में 5834 रैंक मिली है। स्मृति के पिता राजकिशोर साह प्राइवेट टीचर हैं।

अभी फॉलो करें Star Mithila News

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top