जयनगर : पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के जयनगर रेलवे स्टेशन से दानापुर पटना के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस दस जून से रविवार को संचालित होगी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, रेलवे ने जयनगर और दानापुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस 13225/13226 और सहरसा और राजेंद्र नगर के बीच रोजाना 13227/13228 चलाने का फैसला किया है. अभी तक ये ट्रेनें रविवार को छोड़कर सोमवार से शनिवार तक चल रही थीं।
रविवार को ट्रेनों के संचालन के लिए हाजीपुर जोन से भेजे गए प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। 11 जून को इंटरसिटी एक्सप्रेस जयनगर रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। दो इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15549 और 13225 जयनगर रेलवे स्टेशन से पटना के लिए क्रमशः सुबह 5:25 और 10:50 बजे रवाना होती हैं। दोनों इंटरसिटी एक्सप्रेस में रविवार को 13225 और शनिवार को 15549 को स्थायी रूप से संचालित नहीं किया गया।
हालांकि स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन द्वारा रविवार को 13225/26 संचालित करने के निर्णय का स्वागत किया और पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर प्रशासन को धन्यवाद दिया.
यात्रियों ने जताई खुशी रविवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन से रेल यात्रियों में खुशी है। इंटरसिटी से यात्रा करने वाले कई यात्रियों ने बातचीत के दौरान कहा कि रविवार को ट्रेन चलने से कई स्तरों पर फायदा होगा। महेश कुमार, जयनगर के रौशन कुमार, देवधा के संजीव कुमार, मो. सुल्तान व अन्य ने कहा कि रविवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन से अब वे रविवार को पटना पहुंच सकेंगे और सोमवार को आराम से कार्यालय की ड्यूटी कर सकेंगे.