दरभंगा-सहरसा रेलखंड पर सरायगढ़ में दो और ललितग्राम में एक बाइपास लाइन का निर्माण किया जायेगा. तीन बाइपास लाइनों के एलाइनमेंट को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि बाइपास लाइन निर्माण के लिए तैयार एलाइनमेंट को मंजूरी मिल गयी है. उन्होंने कहा कि न्यू झाझा से सरायगढ़ के बैजनाथपुर अंदौली तक बाइपास लाइन बनने से ट्रेनें बिना इंजन रिवर्सल के ही सहरसा व दरभंगा तक जा सकेंगी. सरायगढ़ में बिना इंजन रिवर्सल के अररिया जाने के लिए बाइपास लाइन बनायी जायेगी. ललितग्राम के गैड़ा नदी से रानीपट्टी तक बाइपास लाइन बनने के बाद बिना इंजन रिवर्सल के फारबिसगंज और दरभंगा तक ट्रेनें आएंगी-जाएंगी। यात्रियों को कम से कम 20 से 25 मिनट की बचत होगी.


यात्री और मालगाड़ियां दोनों सीधे चलेंगी


27 करोड़ 44 लाख 62 हजार 815 पैसे की लागत से न्यू झाझा से सरायगढ़ स्टेशन से पहले बैजनाथपुर अंदौली तक बाइपास निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. 5.42 किलोमीटर की बाईपास लाइन 25 जुलाई को खोली जाएगी और टेंडर 8 अगस्त को बंद हो जाएगा। ललितग्राम स्टेशन से पहले गैड़ा नदी से रानीपट्टी तक प्रस्तावित बाइपास लाइन छातापुर हॉल्ट तक जायेगी. बाइपास लाइन से जाने वाली ट्रेनें सरायगढ़ और ललितग्राम स्टेशन नहीं जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक, इंजन रिवर्स न होने पर 20 से 25 मिनट की बचत होगी। खास तौर पर मालगाड़ियों को सरायगढ़ या ललितग्राम स्टेशन के बजाय बाइपास लाइन से गुजारा जाएगा। इससे मुख्य स्टेशन पर लाइन खाली हो जाएगी और यात्री ट्रेनें चल सकेंगी।

काकरघाटी-शिशो हॉल्ट निर्माणाधीन है


दरभंगा जंक्शन पर यात्रियों और ट्रेनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए जंक्शन के पास एक नई रेल लाइन काकरघाटी शोशी हॉल्ट का निर्माण किया जा रहा है। इस रेलवे लाइन के निर्माण से दरभंगा हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में सुविधा होगी और दरभंगा का गुवाहाटी सहित अन्य राज्यों से सीधा रेल संपर्क हो जाएगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, सेक्शन की लंबाई 9.8 किमी होगी। साथ ही इसके निर्माण पर 253. 23 करोड़ रुपये की लागत आएगी. काकरघाटी से दरभंगा जंक्शन आने वाली ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह जारी रहेगा. नई रेलवे लाइन सकरी-सहरसा-झंझारपुर को कोसी ब्रिज के जरिए सहरसा से जोड़ेगी। यह मार्ग दरभंगा से असम तक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सीधी कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News