फारबिसगंज : जोगबनी से श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन नहीं होने से श्रद्धालुओं में आक्रोश है.
भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन जैसे पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे आदि द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों से देवघर तक विशेष ट्रेनें चलाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरतलब है कि सावन और भादो माह में पूरे सीमांत क्षेत्र और पड़ोसी देश नेपाल से हजारों शिवभक्त प्रतिदिन बाबा को जल चढ़ाने देवघर जाते हैं.
इस संबंध में बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन के केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा और कटिहार मंडल के रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य विनोद सरावगी ने कहा कि जोगबनी से न्यू गंगाब्रिज होते हुए कटिहार-खगाड़ी होते हुए मुंगेर-सुल्तानगंज तक रेलवे लाइन- भागलपुर-बांका से देवघर तक इन दो महीनों तक प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक और कटिहार मंडल के मुख्य परिचालन प्रबंधक को पत्र भेजा गया है.
हाल ही में ईसी रेलवे ने अगले 40 दिनों के लिए सहरसा से देवघर तक दैनिक विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। तो एनएफ रेलवे अपने क्षेत्राधिकार के रेल उपभोक्ताओं के प्रति उदासीन क्यों है? यात्रियों में भी गुस्सा दिख रहा है।