JAYNAGAR: बनारस से जयनगर के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Star Mithila News
0


JAYNAGAR: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बनारस से जयनगर के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन बनारस से 25.07.2023 को परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 05084 बनारस-जयनगर वन वे स्पेशल 25.07.2023 (मंगलवार) को बनारस से 20.30 बजे खुलकर 20.45 बजे वाराणसी, 21.05 बजे वाराणसी सिटी, 21.58 बजे औड़िहार, 22.45 बजे गाजीपुर सिटी, 23.50 बजे बलिया रुकते हुए बुधवार को 01.25 बजे छपरा, 02.40 बजे हाजीपुर, 03.35 बजे  मुजफ्फरपुर, 04.55 बजे समस्तीपुर एवं 06.20 बजे दरभंगा रुकते हुए 08.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 20 कोच होंगे।

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top