JHANJHARPUR: जोगबनी दानापुर वाया झंझारपुर अगले सप्ताह चलने की उम्मीद

Star Mithila News
0
JHANJHARPUR: अगस्त में बिहार को दो नई ट्रेनें मिलेंगी. इनमें एक एक्सप्रेस और एक मेमू पैसेंजर होगी। पूर्व मध्य रेलवे के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. एक्सप्रेस ट्रेन दीघा ब्रिज के रास्ते दानापुर और जोगबनी के बीच चलेगी. जबकि सहरसा से फारबिसगंज के बीच मेमू पैसेंजर चलाने की तैयारी है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शेड्यूल अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन सीमावर्ती क्षेत्र के कई इलाकों को राजधानी पटना से जोड़ेगी.


Time Table of Jogbani To Saharsa


Time Table of Jogbani To DANAPUR


NOTE: दिनांक 04.05.2023 के अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था के संबंध में दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस और जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस राघोपुर, नरपतगंज और घोघरडीहा स्टेशनों पर रेल मंत्रालय ने ईसीआर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और राघोपुर, नरपतगंज और घोघरडीहा स्टेशनों पर दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस और जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस के अतिरिक्त ठहराव को मंजूरी दे दी है . अब ये दोनो एक्सप्रेस नरपतगंज, राघोपुर और घोघरडीहा में भी रुकेगी। संशोधित समय सारणी जल्द जारी होगा।

Download Now



सरायगढ़ फारबिसगंज के बीच ट्रैक फिट, चल सकती है ट्रेन

इस इकाई के अंतर्गत सरायगढ़-फारबिसगंज खंड के बीच ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है । यहाँ यह स्पष्ट करना उचित होगा कि सरायगढ़-फारबिसगंज खंड के बीच किसी भी कमजोर ब्रिज का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है ।

सरायगढ़-फारबिसगंज खंड के बीच डायवर्सन पर नये ब्रिज का निर्माण पूर्व में ही प्रस्तावित था, चूकि वर्ष 2008 के बाढ़ त्रासदी के बाद सरायगढ़ से फारबिसगंज तक रेल परिचालन बंद हो चुका था एवं इस खंड के आमान परिवर्तन के कार्य को लक्षित समय सीमा के अंतर्गत पूरा करने के उद्देश्य से पुराने ब्रिज को Jacketing कर रेल यात्री सुविधा वर्ष 2021 में बहाल कर दी गई है ।

सरायगढ़ से फारबिसगंज खंड का CRS विभिन्न चरणों मे पुरा किया गया है। अंतिम CRS जनवरी 2023 में किया गया तथा यह खंड ट्रेनों का परिचालन के लिए तैयार है। आवश्यकतानुसार ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है। वर्तमान में डेमू ट्रेन का भी परिचालन सरायगढ़ से ललितग्राम खंड में हो रहा है । ललितग्राम से फारबिसगंज खंड भी ट्रेन परिचालन हेतु फीट है ।

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top