SAMASTIPUR: लोको शेड समस्तीपुर में लोको शाखा ई सी आर के यू सम के शाखा सचिव श्री राज कुमार ने श्री मान मुख्य विद्युत लोको अभियंता पूर्व मध्य रेल हाजीपुर का बुके देकर सौहार्द पूर्ण वातावरण में हार्दिक अभिनन्दन किया।साथ ही लोको अनुरक्षण कर्मचारियों के समस्याओं के निदान हेतु स्मार पत्र भी सौंपा।




कर्मचारियों के समस्याओं के प्रति महोदय बहुत गंभीर रहे। उन्होंने यूनियन को आश्वस्त कराये कि आपलोगों कि मांगे जायज हैं। बहुत जल्द इन सभी सारी समस्याओं का हल होगा। समस्याओं में मुख्य रूप से पदोन्नति, सामाग्री कि आपूर्ति, शेफ्टि शूज इत्यादि रहा।स्मार पत्र सौंपने के मौके पर शाखा पदाधिकारी श्री सतीश कुमार चौधरी, श्री सुशील कुमार, श्री विप्पलब चौबे, श्री सत्येंद्र सिंह, श्री रंजन कुमार, श्री पप्पू कुमार राय, कविंद्र कुमार, नन्द किशोर इत्यादि उपस्थित रहे।

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News