सहरसा । कोसीवासियों के लिए अच्छी खबर है. अमृत ​​महोत्सव ट्रेन अगस्त में सहरसा से अमृतसर तक चलेगी ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल सभी तरह के कोच होंगे. 



कोचिंग डिपो में तैयारियां शुरू हो गई हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन में कितने कोच होंगे और समय सारिणी और स्टॉपेज के बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। बताया जाता है कि सहरसा के अलावा दानापुर से उधमपुर और दानापुर के लिए भी दो ट्रेनें चलाये जाने की संभावना है. ट्रेन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी. अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाने वाले पहले चरण के स्टेशनों पर छह अगस्त से विकास कार्य शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिमोट कंट्रोल दबाकर जिन स्टेशनों के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे, उनमें सहरसा और बनमनखी स्टेशन शामिल हैं. लॉन्च के मौके पर पीएम के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य लोग मौजूद रहेंगे। सहरसा समेत अन्य स्टेशनों पर स्थानीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद व अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. सूत्रों ने बताया कि पीएम का कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा. जिसे वीडियो प्रसारण के माध्यम से देखा और सुना जाएगा। शनिवार को सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो व के बीच खाली जगह में मंच निर्माण के लिए फीता से मापी की गयी. मिली जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 35 करोड़ रुपये की लागत से सहरसा स्टेशन पर काम होगा.



पहले चरण में सहरसा समेत समस्तीपुर मंडल के 12 स्टेशनों का होगा विकास पहले चरण में सहरसा समेत समस्तीपुर मंडल के 12 स्टेशनों को विकसित करने के कार्य का उद्घाटन पीएम 6 अगस्त को करेंगे. अगस्त में सहरसा के अलावा बनमनखी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मोतिहारी, सीतामढी, जयनगर, सकरी, नरकटियागंज, सुगौली और सलौना स्टेशनों पर विकास कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। छह अगस्त के कार्यक्रम के लिए समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने प्रत्येक स्टेशन पर मंडल स्तरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. शनिवार को एडीईएन किशोर कुमार भारती, एएमई सुशांत झा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये विकास कार्य सहरसा स्टेशन पर किये जायेंगे


निकटवर्ती गोदाम के पास दो मंजिला स्टेशन भवन प्लेटफार्म बनाया जाएगा। प्लेटफार्म दो पर दो मंजिला स्टेशन भवन बनाया जाएगा, जिसमें नीचे वेटिंग रूम और ऊपर क्रू लॉबी होगी। 12 मीटर का एफओबी बनाया जाएगा। सभी प्लेटफॉर्म पर दस एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे। प्लेटफार्म के एक तरफ के सर्कुलेटिंग एरिया को दूसरे फुट ओवरब्रिज तक विकसित किया जाएगा। इस बीच आवागमन के लिए सड़क बनायी जायेगी. छह अगस्त को सहरसा स्टेशन पर कार्यक्रम में समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीईएन 3 सुनील कुमार, सीनियर डीएमई शेखर चंद्रा, सीआरएसई राजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News