BHAGALPUR: मंगलवार से शुरू हो रहे पवित्र सावन महीने में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विभिन्न रूटों के लिए विशेष ट्रेनें दी हैं. श्रद्धालुओं के लिए रेलवे पटना-आसनसोल, गया-जसीडीह, रक्सौल-भागलपुर और गोरखपुर-देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. सुलतानगंज में 05 जोड़ी ट्रेनें 02 मिनट तक रुकीं. यह जानकारी पूमरे सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी.
जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के रुकने के समय में बढ़ोतरी: ट्रेन संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दुरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 के दौरान मेला अवधि में हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रुकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनें पांच मिनट तक रुकेंगी। साथ ही मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेन नं. 03480 किऊल-जमालपुर डेमो स्पेशल का विस्तार सुल्तानगंज तक कर दिया गया है.
सुलतानगंज में चार जोड़ी ट्रेनें दो मिनट तक रुकीं
12253/54 यशवंतपुर-भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
13423/24 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
15626/25 अगरतला देवघर-अगरतला एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
13429/30 मालदा टाउन-आनंद विहार मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
15619/20 गया- कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
आसनसोल, गया, रक्सौल और दानापुर से ट्रेनें चलेंगी
कार नं. 03511/12 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): यह ट्रेन 03 जुलाई से 31 अगस्त तक पटना-आसनसोल के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी. कार नं. 03511 आसनसोल सोमवार और बुधवार को शाम 4.50 बजे खुलेगी और रात 11.55 बजे पटना पहुंचेगी.
कार नं. 05508/05507 रक्सौल-भागलपुर रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल: यह स्पेशल रक्सौल और भागलपुर के बीच 5 जुलाई से अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. यह रक्सौल से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 2.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में यह शाम 4.30 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
कार नं. 03698/03697 गया-जसीडीह गया श्रावणी मेला स्पेशल (दैनिक): यह स्पेशल 05 जुलाई से 01 सितंबर तक गया और जसीडीह (पटना के रास्ते) के बीच प्रतिदिन चलेगी. ट्रेन गया से रात 8.55 बजे खुलेगी और रात 11.45 बजे पटना पहुंचेगी और वहां से रात 11.55 बजे खुलेगी और सुबह 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी.
कार नं. 03236/03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर स्पेशल: ट्रेन 13236/13235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी 09 अगस्त से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को दानापुर और साहिबगंज दोनों तरफ से चलेगी. गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला | स्पेशल (वाया हाजीपुर-बरूनी-मुंगेर-सुल्तानगंज भागलपुर) 02 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन है।
रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News