सहरसा: रेल प्रशासन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छह अगस्त को सहरसा स्टेशन पर शिलान्यास समारोह की तैयारी कर रहा है. भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार देशभर के 500 स्टेशनों पर एक साथ शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम की आधारशिला रखेंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी व कर्मी लगे हुए हैं. 6 अगस्त को शिलान्यास समारोह के दौरान सहरसा और अमृतसर के बीच एक विशेष ट्रेन भी शुरू करने की योजना है। रेलवे सहरसा और फारबिसगंज के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की भी कोशिश कर रहा है। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. सहरसा से ललितग्राम के बीच DEMU ट्रेन चलायी जा रही है.
6 अगस्त में सहरसा स्टेशन पर शिलान्यास समारोह होगा
इसका विस्तार फारबिसगंज तक किया जायेगा. पूर्व मध्य रेल के सीनियर डीईएन तृतीय सुनील कुमार को सहरसा में शिलान्यास समारोह का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. 4 अगस्त से वे सहरसा में कैंप करेंगे. ताकि समय से कार्यक्रम तैयार किया जा सके। चार अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीएमई कोचिंग विभाग के राजीव कुमार सहरसा कोचिंग डिपो का निरीक्षण करेंगे. स्थानीय रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ऑफिसर कोचिंग राजीव कुमार अगस्त को सहरसा स्टेशन पहुंचेंगे वह इंटरसिटी से सहरसा आएंगे और फिर शिलान्यास कार्यक्रम के लिए सहरसा में कैंप करेंगे. अपने प्रवास के दौरान, वे सहरसा कोचिंग डिपो के उद्घाटन के लिए रेक का निरीक्षण और तैयारी करेंगे। शिलान्यास समारोह के बाद वह छह अगस्त को इंटरसिटी एक्सप्रेस से राजेंद्रनगर के लिए प्रस्थान करेंगे भविष्य में बरौनी-अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार भी सहरसा से किये जाने की उम्मीद है.