झंझारपुर। कटिहार से झंझारपुर होकर शिरडी व सात ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए 27 सितंबर को भारत गौरव ट्रेन चलेगी। तीर्थस्थलों की 11 रात और 12 दिन का यात्रा कराकर ट्रेन 8 अक्टूबर को वापस लौटेगी।
यह ट्रेन सहरसा, निर्मली, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। कटिहार से ट्रेन के सुबह 6 बजे खुलने की संभावना है। सहरसा 8.30, निर्मली 10.05, दरभंगा 11.40 और समस्तीपुर 12.50 बजे पहुंचने की संभावना है। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि भारत गौरव ट्रेन से कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल, उत्तर बिहार सहित अन्य जगहों के तीर्थयात्री शिरडी और सात ज्योतिर्लिंग की सुलभ व सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। भारत गौरव ट्रेन से सफर करने वाले तीर्थयात्रियों को उज्जैन में श्री महाकालेश्वर, श्री ओंकारेश्वर, द्वारका में श्री नागेश्वर व श्री द्वारकाधीश ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा। सोमनाथ में सोमनाथ, शिरडी में साई बाबा, श्री घृष्णेश्वर, नासिक में श्री त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग व शनि शिंगणापुर मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। प्रति यात्री स्लीपर कोच का किराया 19 हजार 980 और थ्री एसी क्लास का 31 हजार 850 रुपए रहेगा।
तीर्थयात्रियों को होटल में ठहराया जाएगा
आईआरसीटीसी पर्यटन विभाग के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने कहा कि भारत गौरव ट्रेन के तीर्थयात्रियों को श्रेणी के हिसाब से एसी और नॉन एसी होटल में रात्रि विश्राम के लिए ठहराया जाएगा। घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से एसी और नॉन एसी बस की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। सुबह, दोपहर और रात का भोजन दिया जाएगा। सुबह व शाम चाय दिया जाएगा।हर दिन दो बोतल पानी दिया जाएगा।
सांसद ने जताई नाराजगी
झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने पहली बार झंझारपुर के रास्ते एक्सप्रेस ट्रेन चलने से खुशी जताई है साथ ही झंझारपुर में इस ट्रेन के ठहराव को लेकर नाराजगी जताई है। श्री मंडल का कहना है झंझारपुर एक बड़ा रेलवे जं0 है जहां मधेुपर, फुलपरास, लौकहा तक के लोग आते हैं वैसे में झंझारपुर जं0 पर एक्सप्रेज ट्रेनों का ठहरवा न होना, झंझारपुर जं0 को एक बाई पास स्टेशन के तौर पर देखने जैसा प्रतीत हो रहा है। श्री मंडल ने कहा है आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार से बात कर जल्द ही इस एक फेरी ट्रेन को झंझारपुर में रोकने की मांग की जायेगी। जहां एक तरफ भारत गौरब ट्रेन के चलने से लेागों में खुशी है तो वहीं झंझारपुर में इस ट्रेन की ठहराव न होने से लेाग काफी निराश दिखें।
भारत गौरव ट्रेन में टिकट बुकिंग हुई शुरू
भारत गौरव ट्रेन में टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट, विस्कोमान टावर पटना के चौथा तल्ला पर स्थित कार्यालय या मोबाइल नंबर 9771440056, 8595937727 और 8595937732 से संपर्क कर ट्रेन एवं यात्रा से संबंधित जानकारी हासिल किया जा सकता है।