SAMASTIPUR: ECRKU के द्वारा पुराने पेंशन की मांग को लेकर किया गया विरोध

Star Mithila News
0
SAMASTIPUR: ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आह्वान एवं ई सी आर के यू के नेतृत्व में मण्डल मंत्री श्री के के मिश्रा के निर्देशानुसार पुराने पेंशन की मांग को लेकर महासंग्राम में सम्मिलित करने हेतु लोको शेड समस्तीपुर में विरोध प्रदर्शन कर जागरूकता सभा का आयोजन किया गया।इस सभा का नेतृत्व शाखा श्री सचिव राज कुमार एवं अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्री पप्पू कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सहायक शाखा सचिव श्री सुशील कुमार ने कहा कि इस महासंग्राम में आप सभी की सक्रिय भागीदारी से ईसीआरकेयू समस्तीपुर के लोको शाखा ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की थी। इस जोरदार प्रदर्शन के अवसर पर  पुराने पेंशन लागू करने के लिए JFROPS द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित मांग पत्र  माननीय प्रधानमंत्री जी को  लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिड़ला जी के माध्यम से सौंपा गया। 




आंदोलन की ताकत से बने दबाव के फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने 11 अगस्त को ही एक प्रतिनिधि नियुक्त कर एआईआरएफ सहित प्रमुख नेतृत्व कर्ताओं को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया जिसमें महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुराने पेंशन को लागू करने से कम कोई बात संयुक्त फोरम को स्वीकार नहीं है।  

पुराने पेंशन की मांग को लेकर चल रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन को AIRF/JFROPS द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ाते हुए  आज 21 अगस्त'23 को भी अपने शाखा स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर जागरूकता सभा का आयोजन किया गया हैं। यह NPS कर्मचारियों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं हैं। इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू होने तक जो भी लड़ाई हमारे शीर्ष नेतृत्व कर्ताओं द्वारा आह्वान किया जाएगा। उसमें लोको शेड अग्रणी कि भूमिका निभायेगा। सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए इस लड़ाई को लड़ने का समर्थन किया। साथ ही यूनियन को हर कदम पर साथ देने का भरोसा दिलाया।अंत में शाखा सचिव ने सभी रेलकर्मियों को जागरूक करते हुए इस महासंग्राम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इस सभा में सर्व श्री सतीश कुमार चौधरी, विजय कुमार राय,अशोक कुमार यादव, राजेश लाल पप्पू कुमार राय, रंजन कुमार, सतेंद्र कुमार सिंह, कविंद्र कुमार,नन्द किशोर सहित सैकड़ो रेल कर्मी उपस्थित रहे।
              कर्मचारी एकता जिंदाबाद। ECRKU जिंदाबाद। AIRF जिंदाबाद।🚩🚩🚩🚩🚩🚩

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top