FORBESGANJ: पूर्व मध्य रेलवे के उपमुख्य अभियंता निर्माण की माने तो सहरसा से फारबिसगंज के बीच डेमू ट्रेनों का परिचालन हो रहा है । जी हां स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य राकेश रोशन को उन्होंने अपने पत्रांक 136/21.8.2023 के माध्यम से यह सूचना देते हुए लिखा है। तथा इस संदर्भ में इस रेलखंड पर चल रही ट्रेनों की विस्तृत जानकारी लेने के लिए मुख्य परिचालन प्रबंधक से संपर्क किए जाने को भी कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज- सहरसा- दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर हो रहे अत्यधिक विलंब को लेकर राकेश रोशन ने एक पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजा था, जिसकी प्रतिलिपि उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, महाप्रबंधक- पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर और मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर को भी प्रेषित किया था। रेलवे की इस कार्य प्रणाली से क्षुब्ध तथा हतप्रभ राकेश रोशन ने बताया की उपरोक्त पत्र का जवाब निर्माण संगठन द्वारा दिया जाना काफी आश्चर्जनक है और बगैर किसी पुख्ता जानकारी के इस तरह का भ्रामक जवाब देना इसकी पराकाष्ठा है ।
पिछले 15 वर्षों से अमान परिवर्तन को लेकर इस रेलखंड पर पिछले डेढ दशक से ललितग्राम-नरपतगंज-फारबिसगंज के बीच ट्रेन का परिचालन बंद है तथा छह महीने पूर्व रेलवे द्वारा घोषित चार जोड़ी ट्रेनों में से किसी भी ट्रेन का परिचालन पिछले छह महीनो से शुरू नहीं हो पाया है । इसी रेलवे का यह पत्र क्षेत्रवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य बछराज राखेचा एवं विनोद सरावगी ने इस भूल पर आश्चर्य प्रकट करते हुए रेलवे की कार्य प्रणाली पर प्रश्न खड़े किए हैं कि उपरोक्त पत्र का जवाब परिचालन विभाग द्वारा निर्माण संगठन से किस स्थिति में दिलवाया गया है।