सहरसा-अमृतसर अनारक्षित कोच वाली विशेष ट्रेन की जल्द ही सौगात मिलेगी। 23 बोगी वाली ट्रेन चलाने के संबंध में जल्द ही रेलवे बोर्ड से तिथि आएगी।
ट्रेन परिचालन को लेकर तैयार किए जा रहे रैक का निरीक्षण करने दो दिन में जोन व मंडल के अधिकारी पहुंच चुके हैं। गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर(सीआरएसई) राजीव कुमार ने सुपौल स्टेशन पर लगी 23 बोगी वाली रैक का निरीक्षण किया। उससे एक दिन पहले बुधवार को ट्रेन के रैक का समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीएमई शिशिर चन्द्रशेखर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा रैक की स्थिति का अवलोकन किया गया।
यह देखा गया कि सभी 23 कोच ट्रेन परिचालन लायक तैयार हैं या नहीं। हालांकि, जिस कोच में कुछ कमी या जरूरत के सामान नजर आते थे तो उसे लगाने या दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिया। लगातार दो दिनों से मंडल फिर जोन के अधिकारियों के निरीक्षण को देखकर चर्चा तेज हो गई है कि सहरसा से अमृतसर तक जल्द ही विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। उधर ट्रेन के रैक को तैयार करने में सहरसा से गये आधा दर्जन से अधिक कैरेज कर्मी जुटे हुए हैं। बुधवार को सीनियर डीएमई समस्तीपुर से सड़क मार्ग से सीधे रैक का निरीक्षण करने सुपौल स्टेशन पहुंचे थे। वहीं गुरुवार को रेल मार्ग से सहरसा पहुंच सड़क के रास्ते सुपौल स्टेशन पर लगी रैक का निरीक्षण करने सीआरएसई गए थे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एएमई सुशांत झा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैरेज शंभु कुमार सहित अन्य थे।
ब्लू रंग के पुराने कोच को संवारा जा रहा
सहरसा-अमृतसर विशेष ट्रेन चलाने के लिए ब्लू रंग के पुराने आईसीएफ कोच को संवारा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी कोच पुराने जरूर हैं लेकिन पीओएच कर पूरी तरह से मेंटेन कर दिया गया है। वहीं कोच की सहरसा के वाशिंग पिट पर धुलाई, सफाई और मेंटेनेंस भी किया गया है। सहरसा में वाशिंग पिट पर धुलाई, सफाई और मेंटेनेंस काम किए जाने के बाद ही 23 कोच के रैक को रखने के लिए सुपौल भेजा गया। 23 कोच में दो एसएलआर और 21 अनारक्षित कोच लगे हैं। हालांकि गढ़ बरुआरी में भगवा रंग का एक रैक भी लगा है। चर्चा यह है कि अगर ट्रेन नियमित रूप से चलाई जाएगी तो सुपौल व गढ़ बरुआरी में रखे दोनों रैक को उपयोग में लाया जा सकता है।
Watch Here full video
विशेष ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखा करेंगे रवाना
सहरसा-अमृतसर विशेष ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। दरअसल, यह ट्रेन अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत सहरसा स्टेशन के पुनर्विकास वाले दिन ही चलाई जाने वाली थी। लेकिन बीते 6 अगस्त को ट्रेन चलाने के कार्यक्रम को टाल दिया गया था। अब फिर से ट्रेन चलाने को लेकर की जा रही तैयारी से लोगों में उम्मीद जगी है। ट्रेन की सुविधा मिलने की सोचकर लोग खुश हैं। हालांकि अभी भी यह साफ नहीं हुआ है कि यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी या साप्ताहिक।