SUPAUL: जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस की रैक (ट्रेन) पहुंची सुपौल

SUPAUL: जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस की रैक (ट्रेन) पहुंची सुपौल

Star Mithila News
0
सुपौल : 21 अप्रैल 2023 को सहरसा से जोगबनी और जोगबनी से दानापुर वाया झंझारपुर एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की गई। घोषणा के बाद अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है इस ट्रेन का परिचालन 1मई 2023 से किया जायेगा। उसके बाद फिर खबर आई कुछ तकनीकी समस्या के कारण अभी इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं होगा। फिर 10 मई 2023 को दो डेमू स्पेशल ट्रेन जो सहरसा से ललित ग्राम के बीच चलती और एक दरभंगा से फारबिसगंज के बीच चलती है उसका भी विस्तार फारबिसगंज तक किया गया और समय सारणी जारी की गई। लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं चल सका। क्षेत्र के लोगों का कहना है इस रेलखंड पर राजनीति नामक दीमक लग चुकी है, जिसमे सबसे बड़ा भूमिका केंद्र की सरकार की है, वर्तमान की सरकार नहीं चाहती है की अभी इस रूट पर ट्रेन का परिचालन हो। आगामी होने वाले इलेक्शन के समय इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से राजनीतिक फायदा होगा जिस कारण ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो रहा है, कुछ लोगों का ये भी कहना है की बस वालों से मिली भगत के कारण आज तक ट्रेन बंद है। 



DRM समस्तीपुर ने कहा ट्रैक तैयार, तिथि का इंतजार


ज्ञात हो एक दिन पूर्व इस विषय पर समस्तीपुर DRM से टेलीफोनिक बात की गई उनका कहना है, ये रेलखंड ट्रेन परिचालन के लिए तैयार है बोर्ड से अनुमति नहीं मिल रही है, सिर्फ एक सुभ तिथि का इंतजार है, चुकी इस रूट का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से होना है और तिथि भी मंत्रालय से ही आएगा। तिथि आने के बाद ट्रेनों की परिचान होगी।

Download Now

सुपौल पहुंची नई रैक




DRM समस्तीपुर से जब ट्रेन परिचालन से संबंधित रैक के विषय में पूछा गया तो उनका कहना था रैक की कोई दिक्कत नहीं है, अगर कल की तिथि आती है तो कल ट्रेन शुरू हो सकता है। ऐसे में कल साम एक नई रैक सुपौल रेलवे स्टेशन पर देखा गया है जिसपर EC रेलवे लिखा हुआ है और इस ट्रेन में कुल 24 डब्बे है। लोगों का कहना है ये नई ट्रेन विगत कुछ महीनों से क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर सिर्फ घूम रही है, कभी ये रैक दौरम मधेपुरा तो कभी सिमरी बख्तियारपुर में रैक देखी गई है और अब ये रैक सुपौल में खरी की गई है। वहा कुछ लोगों से बात करने पर पता चला ये पोहेड रैक जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस और सहरसा जोगबनी एक्सप्रेस के लिए ही है जिसे अप एंड डाउन चलाना है लेकिन तिथि के कारण आज इस रूट पर ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो सका है। 

ट्रेन तैयार, ट्रैक तैयार, फिर क्यों इंतजार 😕

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top