झंझारपुर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय पटना की ओर भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करीब 33 फीसद रियायत प्रदान करेगा। यह पर्यटक ट्रेन आगामी 25 नवंम्बर को पूर्णिया कोर्ट से खुलेगी। जो पूर्व मध्य रेलवे के मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी। आईआरसीटीसी लिमिटेड ने ‘‘भारत गौरव शिरडी और 8 ज्योतिर्लिंग यात्रा, पूर्णिया कोर्ट‘‘ से चलाने का प्रस्ताव दिया है। भारत गौरव ट्रेन उज्जैन - ओंकारेश्वर - सोमनाथ - द्वारिका - शिरडी - नासिक - वाराणसी के दर्शनीय स्थलों को कवर करती हैं। ये सभी स्थान तीर्थयात्रियों पर एक शक्तिशाली आध्यात्मिक और भावनात्मक प्रभाव छोड़ते हैं।


दौरे की मुख्य बातें

यात्रा का नामः- भारत गौरव शिरडी एवं 8 ज्योतिर्लिंग यात्रा

अवधिः- 12 रातें/13 दिन

यात्रा की तारीखः- 25.11.2023 से 07.12.2023

यात्रा/ट्रेन यात्रा कार्यक्रमः-

  • उज्जैन (ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग),
  • सोमनाथ (सोमनाथ ज्योतिर्लिंग),
  • द्वारिका (द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग),
  • शिरडी (साईं दर्शन, शनि शिंगणापुर मंदिर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग),
  • नासिक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, और
  • वाराणसी (काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग)

बोर्डिंग/डी-बोर्डिंगः-

पूर्णिया कोर्ट, दौरम मधेपुरा, सहरसा जंक्शन, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, आरा जंक्शन, बक्सर, दिलदारनगर जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन

सीटों की संख्याः-

813(SL 600, 3AC 213)

यात्रा मूल्य (जीएसटी सहित प्रति व्यक्ति मूल्य भारतीय रुपये में)

Economy Class:- Rs. 21,251/-
Standard Class:- Rs. 33,251/-


Click Here Now



इस दौरान उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, शिरडी, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं नासिक का दर्शन कराते हुए 7 दिसम्बर को वापस लौटेगी।



रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें