मधुबनी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय पटना की ओर भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करीब 33 फीसद रियायत प्रदान करेगा। यह पर्यटक ट्रेन आगामी 05 जनवरी 2024 को जयनगर से खुलेगी। जो पूर्व मध्य रेलवे के मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, सहरसा, पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे के जोगबनी, अररिया, पुर्णिया, कटिहार, बारसोई, अलूबारी रोड, ठाकुरगंज, सिलीगुड़ी स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी। आईआरसीटीसी लिमिटेड ने ‘‘माँ कामाख्या सह परशुराम कुंड दर्शन, जयनगर‘‘ से चलाने का प्रस्ताव दिया है। भारत गौरव ट्रेन तिनसुकिया के (परशुराम कुंड, गोल्डन पैगोडा) और गुवाहाटी (भीमशंकर धाम ज्योतिर्लिंग, मां कामाख्या दर्शन) के दर्शनीय स्थलों को कवर करती हैं। ये सभी स्थान तीर्थयात्रियों पर एक शक्तिशाली आध्यात्मिक और भावनात्मक प्रभाव छोड़ते हैं।
यात्रा की मुख्य बातें
यात्रा का नामः- माँ कामाख्या सह परशुराम कुंड दर्शन
अवधिः- 7 रातें/8 दिन
यात्रा की तारीखः- 05.01.2024 से 12.01.2024
यात्रा/ट्रेन यात्रा कार्यक्रमः-
- तिनसुकिया (परशुराम कुंड, स्वर्ण शिवालय), और
- गुवाहाटी (भीमशंकर ज्योतिर्लिंग धाम, माँ कामाख्या मंदिर)
बोर्डिंग/डी-बोर्डिंगः-
मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, सहरसा, पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे के जोगबनी, अररिया, पुर्णिया, कटिहार, बारसोई, अलूबारी रोड, ठाकुरगंज, सिलीगुड़ी स्टेशन
सीटों की संख्याः-
756 (SL 546, 3AC 210)
यात्रा मूल्य (जीएसटी सहित प्रति व्यक्ति मूल्य भारतीय रुपये में)
Economy Class:- Rs. 11080.00
Standard Class:- Rs. 18360.00
Comfort Class:- Rs. 19940.00
इस दौरान परशुराम कुंड, स्वर्ण शिवालय, भीमशंकर ज्योतिर्लिंग धाम, माँ कामाख्या मंदिर का दर्शन कराते हुए 12 जनवरी को वापस लौटेगी।