SAHARSA: सहरसा फारबिसगंज रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू करने में जुटा रेलवे

Star Mithila News
0
सहरसा. रेलवे हर बार सहरसा से फारबिसगंज के बीच ट्रेन चलाने की नई तिथि जारी करता है। लेकिन हर बार सरकारी निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य अधूरा रह जाता है. पिछले दिनों समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने सहरसा-फारबिसगंज ट्रेन का निरीक्षण किया था. इस दौरान ललितग्राम और फारबिसगंज के बीच कई निर्माण कार्य अधूरे पड़े थे। सहरसा-फारबिसगंज ट्रेन को लेकर मंडल व मुख्यालय के अधिकारी अब पूरी तैयारी में हैं। सरायगढ़ से प्रतापगढ़ और ललितग्राम से नरपतगंज के बीच कई स्थानों पर निर्माण कार्य अभी भी बाकी है।


हाइलाइट

  • सरायगढ़-ललितग्राम फारबिसगंज रेलखंड -
  • निर्माण विभाग को नवंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया
  • कंस्ट्रक्शन ने काम पूरा किए बिना ही रेलवे को सौंप दिया था
  • छह नए प्रमुख पुल लगभग पूरे हो चुके हैं
  • प्रतापगढ़ और नरपतगंज स्टेशनों पर एक और नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा

चार से पांच पुलों पर 95 प्रतिशत काम पूरा

रेलवे ने एजेंसी को शेष कार्य नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है सहरसा-फारबिसगंज रेलवे लाइन के तहत सरायगढ़ और प्रतापगंज के बीच छह नए पुलों का निर्माण पहले से ही चल रहा है। इनमें से चार से पांच पुलों का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। जबकि एक पुल संख्या 36 पर अभी निर्माण कार्य चल रहा है. हालांकि रेलवे अधिकारियों के मुताबिक निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। शेष कार्य नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है इसके अलावा नरपतगंज और प्रतापगढ़ स्टेशनों पर एक और नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा.

प्रस्तावित एक्सप्रेस ट्रेन अभी चालू नहीं हुई है

जोगबनी और पटना के बीच फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, निर्मली और झंझारपुर के रास्ते इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है। सहरसा और फारबिसगंज के बीच एक नई ट्रेन भी प्रस्तावित है. हालांकि, नये मेजर ब्रिज का निर्माण पूरा होने तक सरायगढ़ और प्रतापगंज के बीच प्रस्तावित ट्रेन का परिचालन इस पुल पर नहीं किया जा सकता है.

कंस्ट्रक्शन ने बिना निर्माण पूरा किए रेलवे को हैंडओवर कर दिया था

ललितग्राम से फारबिसगंज के बीच तथा सरायगढ़ से ललितग्राम के बीच काफी निर्माण कार्य बाकी था। लेकिन निर्माण विभाग ने काम पूरा किये बिना ही रेलवे को सौंप दिया था. डिवीजन के अधिकारियों ने निर्माण विभाग को नवंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया है

- सरायगढ़ एवं प्रतापगंज के बीच सीआरएस कब हुआ था?
- सुपौल से सरायगढ़ सीआरएस वर्ष
- सरायगढ़ से प्रतापगंज - राघोपुर - ललितग्राम सीआरएस वर्ष

क्या कहते हैं अधिकारी

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में ललितग्राम से फारबिसगंज के बीच निरीक्षण किया गया था. कुछ निर्माण कार्य बचा हुआ था, जिसे 15 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. छह प्रमुख पुलों का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है। सभी निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन का परिचालन सहरसा से फारबिसगंज के बीच किया जायेगा.

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top