HASANPUR : समस्तीपुर से बिथान चलेगी नई मेमू स्पेशल ट्रेन, प्रस्तावित समय सारणी जारी

Star Mithila News
0
समस्तीपुर/हसनपुर, स्टार मिथिला न्यूज। समस्तीपुर रेल मंडल के हसनपुर रोड बिथान नयी रेलखंड पर मंगलवार 28.03.2023 को पहली बार 110 की स्पीड में ट्रेन का स्पीडी ट्रायल किया गया था। इस दौरान ट्रेन को देखने आसपास काफी लोगों की भीड़ जुटी थी। कोलकाता पूर्वी परिमंडल के सीआरएस सुवोमोय मित्रा ने 79 किमी लंबे सकरी-हसनपुर नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 11 किमी लंबे हसनपुर रोड-बिथान रेलखंड का निरीक्षण किया गया था।


50 वर्षों बाद सपना होगा साकार

लगभग 50 वर्षों से निर्माणाधीन रेलखंड पर पहली बार ट्रेन के परिचालन से अब शीघ्र ही सवारी गाड़ी के परिचालन की उम्मीद है। बता दें कि 79 किमी लंबे सकरी-हसनपुर नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत अब तक पहले चरण में 36 किमी लंबे सकरी से बिरौल तक तथा दूसरे चरण में 08 लंबे बिरौल से हरनगर तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

हसनपुर रोड - बिथान ट्रेन समय सारणी जारी


रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

झंझारपुर लौकहा रेलखंड की विडियो YouTube पर जरूर देखें 👉 Subscribe Now


खुशी की बात की है 11 किमी लम्बे हसनपुर - बिथान के बीच एक जोड़ी नई मेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है जो समस्तीपुर से हसनपुर रोड के रास्ते बिथान तक चलेगी। प्रस्ताव में हसनपुर रोड से बिथान तक रेल विद्युतिकरण के बाद ट्रेन चलाने की बात कही गई है।

नई मेमू सवाड़ी गाड़ी जो समस्तीपुर से 01ः15 में खुलकर, भगवानपुर देसुआ 01ः25, अंगार घाट 01ः34, सिंघियाघाट 01ः43, रूसेरा घाट 01ः54, मब्बी हाल्ट 02ः02, नया नगर 02ः09, बराईपुरा हॉल्ट 02ः20, हसनपुर रोड 02ः30 बजे होते हुए दोपहर 03ः00 बजे बिथान पहुंचेगी वहीं वापसी में बिथान से शाम 03ः30 बजे खुलकर सभी छोटे - बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए समस्तीपुर शाम 05ः30 में पहुंचेगी। 

ट्रेन परिचालन की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर

बिथान - समस्तीपुर वाया हसनपुर ट्रेन परिचालन शुरू होने से व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी फायदा होगा। लोग अब वेशब्री से इस 11 किमी रेलखंड पर बिथान से हसनपुर के बीच ट्रेन परिचालन की इंतजार कर रहें है। स्टार मिथिला के सुत्रों के मुताबिक अभी जनवरी में इस ट्रेन का उद्घाटन हो सकता है।

जरूरी सूचना: (ट्रेन उद्घाटन सम्बन्धित कोई जानकारी नहीं)। ये एक प्रस्तावित समय सारणी है जो मंडल के द्वारा बोर्ड में एप्रूवल हेतु भेजा गया है जो बोर्ड में स्वीकृति हेतु लम्बित है।

खबरें और भी हैं...


रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top