JHANJHARPUR : पुर्णिया से झंझारपुर होकर चलने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रद्द

Star Mithila News
0
JHANJHARPUR: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (प्त्ब्ज्ब्) की ओर से कल 25 नबंम्वर को भारत गौरव शिरडी और 8 ज्योतिर्लिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया था। जो पुर्णिया से खुलकर सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते चलकर यात्रियों को शिरडी और 8 ज्योतिर्लिंग यात्रा करवाता परन्तु अब यह ट्रेन 25 नबंम्बर को नहीं चलेगी। 


रैक की कमी बना कारण

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लि. के परिचालनिक अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया की रैक के कमी के कारण ये ट्रेन कल नहीं चल सकेगी। अगली परिचालन की तिथि जल्द ही रेलवे के द्वारा निर्धारित कर घोषणा की जाएगी, उम्मीद है अगले आने वाले पांच से छः दिनों के भीतर रैक उपलब्ध हो और ट्रेन की घोषणा रेलवे के द्वारा पुनः की जाय। 

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

नाराज हुए लोगों ने कह दी बड़ी बात 

आई आर सी टी से द्वारा एक दिन पूर्व बिना किसी सूचना के चलने वाली भारत गौरव ट्रेन को कैंसिल/रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली है। जिसमें एक यात्री ने अपनी दुख को ट्वीटर पर लिखा की रेलवे (आई आर सी टी सी) ने बिना किसी पूर्व सूचना को ट्रेन कैंसिल कर अपनी अंतिम क्षण में तीर्थ यात्रा की आशा रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत परेशान करने वाली बात की है। रेलवे को कम से कम 15 दिन पहले ट्रेन कैंसिलेशन की खबर प्रकाशित करनी चाहिए थी। 

आई आर सी टी सी ने दी सफाई 

आई आर सी टी सी के परिचालनिक विभाग के एक कार्यरता ने कहा कि पांच से छः दिनों में पुनः इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लेकर खबर प्रकाशित की जाएगी, रैक की कमी के कारण 25 नबंम्बर को झंझारपुर होकर चलने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन नहीं चलेगी।

खबरें और भी हैं...


रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top