झंझारपुर: झंझारपुर से महरैल की बीच पैसेंजर ट्रेनों की परिचालन शुरू होने वाली है। इसको लेकर रेल विभाग तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक (सी पी टी एम) ने झंझारपुर से महरैल के बीच नई डेमू ट्रेन चलाने को रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा की झंझारपुर से महरैल के बीच एक नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है, स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही उक्त रेलखंड पर ट्रेनांे का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
जल्द होगा उद्घाटन
रेलवे के कुछ जानकार बताते हैं कि जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस, झंझारपुर डेमू का फारबिसगंज तक विस्तार और झंझारपुर से महरैल के बीच, सभी ट्रेनों का उद्घाटन एक साथ होने की सम्भावना है जो माननीय प्रधानमंत्री, और रेलमंत्री के कर कमलों के द्वारा जनवरी माह में होने की सम्भावना है। रेलवे बोर्ड ट्रेन चलाने को लेकर लगातार तैयारी कर रही है, एक शुभ मुहूर्त का इंतजार है जो बोर्ड तय करेगा।
चार ट्रेन चलेगी महरैल तक
ज्ञात हो मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के द्वारा जो समय सारणी बनाई है इसमें झंझारपुर से महरैल के बीच एक जोड़ी अप - डाउन दिशा में, और दरभंगा से महरैल के बीच एक जोड़ी अप- डाउन दिशा में ट्रेन चलाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है।
दरभंगा महरैल का समय सारणी
दरभंगा महरैल डेमू स्पेशल दरभंगा से सुबह 05ः00 बजे खुलकर, 06ः10 झंझारपुर, और 06ः45 में महरैल पहुंचेगी। वहीं वापसी से महरैल से ये ट्रेन शाम 06ः00 बजे खुलकर 06ः15 झंझारपुर, से चलकर 08ः00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
झंझारपुर महरैल का समय सारणी
झंझारपुर महरैल डेमू स्पेशल झंझारपुर से सुबह 09ः30 बजे खुलकर 10ः00 बजे महरैल पहुंचेगी वहीं वापसी में ये ट्रेन 02ः40 में झंझारपुर से खुलकर 03ः10 में महरैल पहुंचेगी ।
समय सारणी के अनुसार महरैल को मिली चार ट्रेन
झंझारपुर महरैल ट्रेन के प्रस्ताव की बात सुनकर सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल है, लेागों का कहना है लगभग 6 वर्ष 9 माह बाद महरैल से ट्रेन की परिचालन शुरू होगी। रेलवे के मुताबिक अगले वर्ष खुटौना तक इसी ट्रेन का विस्तार कर ट्रेन चलाने की तैयारी है।