जोगबनी: छठ महापर्व पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए छठ पूजा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे जोगबनी, फारबिसगंज, अररिया समेत सम्पूर्ण क्षेत्र के लोग अब जोगबनी या अपने नजदीकी स्टेशन से ट्रेन पकड़कर मनीहारी गंगा स्नान के लिए जा सकते है। इस ट्रेन का मांग काफी लम्बे समय से चली आ रही थी।
सभी स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
ज्ञात हो कटिहार - जोगबनी - कटिहार और कटिहार - मनिहारी - कटिहार एक पैसेंजर ट्रेन है जो सभी छोटे - बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए अपने निर्धारित समय से चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन सिर्फ सात दिनों के लिए किया जायेगा जो कटिहार से मनिहारी के बीच 15 नवम्बर से चलेगी।
समय सारणी
ट्रेन नम्बर 07563 कटिहार - जोगबनी स्पेशल ट्रेन शाम के 07 बजे कटिहार से खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08ः01 पुर्णिया, 08ः58 अररिया, 09ः31 फारबिसगंज होते हुए रात के 10 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वहीं वापसी से जोगबनी से 07564 जोगबनी - कटिहार स्पेशल ट्रेन रात 10ः30 बजे जोगबनी से खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 10ः46 फारबिसगंज, 11ः12 अररिया, 12ः08 पुर्णिया होते हुए रात के 01ः30 बजे कटिहार पहुंचेगी।
ध्यान से यही ट्रेन 07565 कटिहार - मनिहारी स्पेशल ट्रेन बनकर रात के 02ः00 बजे कटिहार से खुलेगी जो सभी छोटे - बड़े स्टेशनेां पर रूकते हुए रात्री के 02ः45 बजे मनिहारी पहुंचेगी। वहां से वापसी में 07566 मनिहारी - कटिहार स्पेशल ट्रेन 04ः00 बजे सुबह में मनिहारी से खुलकर 04ः45 में कटिहार पहुंचेगी।
ज्ञात हो कटिहार सुबह 04ः45 बजे पहुंचने के बाद आपको ट्रेन बदलकर जोगबनी की ट्रेन लेनी होगी।
लम्बे समय से चली आ रही थी मांग
ज्ञात हो जोगबनी मनिहारी के बीच पूर्व में कोरोना काल से पहले पहले सीधी ट्रेन चला करती थी जिसका परिचालन पुनः शुरू नहीं हो सका था और लम्बे समय से जोगबनी - मनिहारी ट्रेन की मांग की जा रही थी। लेकिन अब जाकर उक्त रेलखंड पर ट्रेन मिलने से लेागों ने खुशी जाहिर की है वहीं डी आर यू सी सी मेम्बर बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, राकेश रोशन, और फारबिसगंज निवासी चंदन भगत ने जोगबनी मनिहारी के बीच चल रहे भीड़ को कम करने के लिए रेलवे के इस अहम कदम का धन्यवाद ज्ञापन किया, उन्होंने कहा कि वर्तमान में ये ट्रेन सिर्फ सात दिनों के लिए है, हमारा प्रयास है कि पूर्व की भांति इस ट्रेन की परिचालन पूर्ववत शुरू की जाए।