सहरसा: एक तरफ जहां त्योहारी सीजन में रेलवे लगातार नई - नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है तो वहीं दुसरी तरफ बनमनखी से सहरसा होते हुए अमृतसर तक जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस 14617/14618 के यात्रियों के लिए बुरी खबर है। उत्तर रेलवे के एस टी एम परिचालन एस एन शर्मा ने कोहरे के कारण सुरक्षित ट्रेनों का परिचालन को लेकर कई ट्रेनों को रद्द करने समेत अन्य निर्णयों को लेकर पत्र जारी किया है। जिसमें सहरसा, जयनगर, दरभंगा, कटिहार समेत कई बड़े स्टेशनों से चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। अगले माह से कई ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे के असर पड़ने लगेगा।


14617/ 14618 जनसेवा एक्सप्रेस तीन माह तक रद्द

सहरसा रुकते बनमनखी से अमृतसर जाने व आने वाली जनसेवा एक्सप्रेस तीन माह तक नहीं चलेगी। बनमनखी से अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस 3 दिसंबर 2023 से 2 मार्च 2024 तक 91 ट्रिप नहीं चलेगी तो वहीं अमृतसर से सहरसा होते बनमनखी तक जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक 91 ट्रिप नहीं चलेगी।

15483/ 15484 महानंदा एक्सप्रेस भी रहेगी रद्द

कटिहार, मानसी होकर चलने वाली 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में 26 ट्रिप रद्द रहेगी वहीं दिल्ली से आने वाली महानंदा एक्सप्रेस भी 4 दिसंबर 2023 से 1 मार्च 2024 तक अलग-अलग तिथियों में 26 ट्रिप नहीं चलेगी। 

खबरें और भी हैं...


रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें