MADHUBANI : मधुबनी से गुवाहाटी के लिए चलेगी स्पेशन ट्रेन

Star Mithila News
0
मधुबनी: दिपावली और छठ महापर्व पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मधुबनी से न्यू तिनसुकिया तक नया स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, खगड़िया, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ि, गुवाहाटी, लाम्बडिंग जं0, दीमापुर होते हुए न्यू तिनसुकिया तक अप और डाउन दोनों दिशा से चलेगी। 


परिचालन का दिन

ट्रेन नम्बर 05974 न्यू तिनसुकिया से 14.11.2023 (मंगलवार) से 28.11.2023 तक चलेगी इस ट्रेन की संरचना जेनरल -2, स्लीपर-11, एसी-3 टीयर 4, एसी 2 टीयर 1 होगी। वहीं वापसी में ये ट्रेन मधुबनी से 05973 बुधवार (15.11.2023) से 29.11.2023 तक चलेगी। 



रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top