DARBHANGA: अमृत भारत एक्सप्रेस को अलीगढ़ में मिला ठहराव, कल दरभंगा से आनंद विहार के लिए होगी रवाना

Star Mithila News
0
DARBHANGA : दरभंगा ट्रेन नं. 15557/15558 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल से नई अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन द्वि-साप्ताहिक होगा। यह अलीगढ़ स्टेशन पर भी रुकेगी।


मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि ट्रेन सोमवार और गुरुवार को दरभंगा से रवाना होगी। यह आनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार और शुक्रवार को संचालित होगी। ट्रेन दिल्ली से चलकर सुबह 10.35 बजे अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी। यह रात 10.37 बजे यहां से रवाना होगी. इसी तरह दरभंगा से आने वाली ट्रेन शाम 04:40 बजे यहां पहुंचेगी. यह 04:42 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी।




उन्होंने बताया कि वाहन में एसएलआर/डी-02, सामान्य श्रेणी-08, स्लीपर श्रेणी-12, डब्ल्यूएपी 05, लोको-02 सहित 24 रैक शामिल हैं। ट्रेन बिहार से अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती और गोरखपुर होते हुए दरभंगा तक जाएगी।

स्टार मिथिला न्यूज पर खबरें और भी हैं...

WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top