DARBHANGA : दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड पर बनेगा बाय पास लाइन, मुक्तापुर से कर्पूरी ग्राम सर्वे का मिला आदेश

Star Mithila News
0
समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर मुक्तापुर-किशनपुर स्टेशन के बीच से कर्पूरीग्राम स्टेशन तक बाईपास रेलवे लाइन का निर्माण होगा। इसके लिए रेल मुख्यालय ने फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए स्वीकृति दे दी है। मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के साथ ही रेलवे के निर्माण विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। नए साल में सर्वे का कार्य शुरू होगा। इसे समस्तीपुर बाईपास रेल लाइन नाम दिया गया है।




जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड में 15 नवंबर को फाइनल सर्वे लोकेशन कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। व्यावसायिक दृष्टिकोण से यात्री ट्रेनों के परिचालन में इससे काफी सुविधा होगी। साथ ही, रेलवे मंडल को काफी राजस्व प्राप्त होगा। इस नए रेलखंड के निर्माण के बाद संबंधित क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। कई नए क्षेत्रों में विकास के नए दरवाजे भी खुलेंगे।




16 किलोमीटर की होगा बाईपास लाइन जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर मुक्तापुर किशनपुर रेल स्टेशन के बीच से कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन तक बाईपास लाइन का निर्माण होना है। इसके लिए तीन वैकल्पिक जगहों का सर्वे किया जाएगा। इसमें किसी एक रेलवे लाइन का फाइनल सर्वे होगा। इसकी लंबाई 16 से 20 किलोमीटर तक की होगी। इसमें से 16 किलोमीटर वाली रेललाइन पर निर्णय होने की संभावना है। यूं कहें तो रेलवे बाईपास लाइन के लिए तीन रास्तों की खोज की जानी है, जिनमें सुविधाजनक मार्ग को फाइनल किया जाएगा।


इन बातों को रखा जाएगा रेलवे की नई बाईपास लाइन के लिए कई बातों पर ध्यान दिया जा रहा है। इसमें सघन आबादी से हटकर रेलवे लाइन निकाली जाएगी। साथ ही, वैसे रास्ते जिसमें जमीन आसानी से उपलब्ध हो सके और ग्रामीण इलाके के आसपास से होते हुए निकाली जा सके।

इससे गांव के विकास के अलावा रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे।

स्टार मिथिला न्यूज पर खबरें और भी हैं...

WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top