दरभंगा: दरभंगा आनन्द विहार के बीच 30 दिसम्बर को अयोध्या से भारत का मध्यम वर्ग के लेागों के लिए बना सबसे तेज गति से चलने वाला पुश पुल ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे जो यात्रियों के लिए 1 जनवरी से दरभंगा से अयोध्या के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी।
दरभंगा से आनन्द विहार की ओर
गाड़ी संख्या 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरूवार को दरभंगा से 03 बजे दोपहर में खुलेगी। जिसमें आगे पिछे का दो लोको मिलाकर कुल 24 कोच होगा। जो दरभंगा से 03 बजे खुलने के बाद कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मानकपुर, अयोध्या, लखनउ, कानपुर सेन्ट्रल, ईटावा, टुंडला, अलीगढ़ के रास्ते आनन्द विहार दिन के 12ः35 में आनंद विहार पहुंचेगी।
आनन्द विहार से दरभंगा की ओर
गाड़ी संख्या 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को आनन्द विहार से 03ः10 बजे दोपहर में खुलेगी। जो आनन्दर विहार से 03ः10 में खुलने के बाद अपने निर्धारित रूट से अयोध्या होकर रक्सौल सीतामढ़ी के रास्ते दरभंगा 11ः50 में पहुचेगी।